
पाकिस्तानी यूट्यूबर शायन अली ने पाकिस्तानी सेना और ISPR के महानिदेशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिए एक पोस्ट में शायनी ने कहा है कि जब उसने पाक आर्मी के मीडिया विंग Inter Services Public Relations Pakistan (ISPR) के कश्मीर से संबंधित एक म्यूजिक वीडियो में काम करने से मना कर दिया तो मुझे भारतीय गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ का जासूस और यहूदी एजेंट करार दिया गया।

शायन अली ने ट्विटर पर लिखा है, “जब मैंने सार्वजनिक रूप से ISI का पर्दाफाश किया, तो मेरे पास पाकिस्तान से माफी माँगने के अलावा और कोई चारा नहीं था ताकि मैं पाकिस्तान को सुरक्षित छोड़ सकूँ अन्यथा उन्होंने मुझे मारने की योजना पहले ही बना ली थी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि जब मैंने डीजी-आईएसपीआर के एक म्यूजिक वीडियो में काम करने से इनकार कर दिया, जिसका नाम “कश्मीर हूं मैं” था, तो उन्होंने मेरे सुनहरे बालों की वजह से मुझ पर ‘रॉ’ और यहूदी एजेंट होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया।”
अली ने लिखा है, “वह म्यूजिक वीडियो फिलहाल यूट्यूब पर है। जब आप “कश्मीर हूं मैं” लिखेंगे तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं। यह वीडियो तथाकथित “कश्मीरियों पर भारतीय सेना के अत्याचार” के बारे में था, जिसमें मैंने काम करने से इनकार कर दिया था।”