पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी को घर तक छोड़ कर गए किडनैपर्स

पाकिस्तानी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गुल बुखारी सही सलामत अपने घर लौट आई हैं. मंगलवार रात को लाहौर में एक शो में जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. बुखारी के परिवार ने उनके सुरक्षित घर लौटने की पुष्टि की है. बुखारी ‘वक्त टीवी’ के एक शो में हिस्सा लेने के लिए जा रही थीं लेकिन तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार रोककर उनका अपहरण कर लिया. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पत्रकार मुनीज जहांगीर ने भी बुखारी के सुरक्षित घर लौटने की पुष्टि की है. जहांगीर ने ट्वीट किया है, ”गुल बुखारी के परिवार ने बुखारी के सुरक्षित लौटने की मुझ से पुष्टि की है, बुखारी सुरक्षित हैं और बिल्कुल ठीक हैं. जिन लोगों ने बुखारी का अपहरण किया था वहीं लोग उन्हें घर तक छोड़ के गए हैं.”