सेना को दिया चकमा, पाकिस्तान से भारत में घुसे दो आतंकी………..

श्रीनगर। उरी हमले के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। वो लगातार भारतीय सेना पर हमला करने के लिए आतंकियों को भेज रहा है।

सीमा पर घुसपैठ अभी भी जारी है। सोमवार को जम्मू कश्मीर के गुरेज में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की गई।
बकतूर पोस्ट में दिखे आतंकी
सेना के सूत्रों के मुताबिक, 25 और 26 सितंबर की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से दो आतंकी भारत में घुसपैठ करने में कामयाब हो गए।
सर्च ऑपरेशन शुरू
सेना ने दो घुसपैठियों को बकतूर पोस्ट में भारत की तरफ देखा गया, जिसके बाद से पूरे इलाके को घेकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया। इस सर्च ऑप्रेशन में यूएवी और हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है।