चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हार के बाद अब न्‍यूजीलैंड से टकराएगी पाकिस्‍तान टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम अब न्‍यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। सलमान अली आगा को पाकिस्‍तान टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही शादाब खान को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम अब न्‍यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है।

सलमान अली आगा को पाकिस्‍तान टीम की कमान सौंपी गई है। साथ ही शादाब खान को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला टी20 कब और कहां खेला जाएगा। इसे भारत में कैसे देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 16 मार्च को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 कितने बजे शुरू होगा?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 रविवार को सुबह 6.45 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा। वहीं टॉस सुबह 6.15 बजे होगा।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 भारत में कैसे देख सकते हैं?
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। सोनी लिव और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर मैच का लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं। साथ ही दैनिक जागरण पर आपको मैच से जुड़ी सभी खबरें मिलेंगी।

पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहानदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।

न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिच हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, विल ओरूर्के, बेन सियर्स।

पाकिस्तान की संभावित प्‍लेइंग 11
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सुफियान मोकिम।

पिच और मौसम का हाल
हेगले ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इसका मतलब है कि यहां अक्सर हाई स्कोर की उम्मीद की जाती है। टी20 इंटरनेशनल में हेगले ओवल में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों की सक्‍सेस रेट अधिक रही है। मौसम की बात करें तो रविवार को तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 16 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है।

Back to top button