पाकिस्तान: तोशाखाना मामले में बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना और अल-कादिर ट्रस्ट मामलों में इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने इस दौरान जेल अधीक्षक को वारंट का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के कानूनी कदम उठाने का भी आदेश दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी न्यूज समा के हवाले से यह जानकारी दी है।

Back to top button