‘PAK सेना को कहा था दूर रहो लेकिन…’, जयशंकर ने शहबाज सरकार के झूठ की खोली पोल; बोले- सैटलाइट तस्वीरें बता रही सच्चाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की थी। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एस जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने आतंकवादी ढांचे को नष्ट किया। हमने पाकिस्तान को अगाह किया था कि हम आतंकवादी ढांचे पर हमला करने जा रहे हैं, न कि सेना पर और सेना के पास यह विकल्प है कि वह इस ऑपरेशन में हस्तक्षेप न करे। उन्होंने इस सलाह को न मानने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भारत पर हमले किया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की।”
सैटेलाइट तस्वीरें बता रही पाकिस्तान की सच्चाई: जयशंकर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य एयरबेस को तबाह कर दिया।
इस सैन्य कार्रवाई के बीच पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलाई कि पाकिस्तान की सेना ने भारत का बड़ा नुकसान किया है। पाकिस्तान के इस झूठे दावे पर जयशंकर ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हमने पाकिस्तान का कितना नुकसान किया और उन्होंने कितना कम नुकसान किया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले प्राइवेट सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने कुछ तस्वीरें जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारत के हमलों में पाकिस्तानी एयरबेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस में मचाई तबाही
वायु सेना ने हवाई हमला करते हुए पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस पर जबरदस्त बमबारी की है। यह एयरबेस पाकिस्तान वायु सेना का प्रमुख केंद्र है। इतना ही नहीं, भारतीय वायु सेना ने चकवाल एयरबेस पर भी हमला किया।