पाक क्रिकेट कप्तान बाबर आजम ने फैंस से किया वादा, इंग्लैंड से जीतकर लौटेगी टीम…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट प्रशंसकों के नाम एक जज्बाती चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में बाबर आजम ने पाकिस्तान के फैंस से वादा किया है कि इंग्लैंड से पाकिस्तान की टीम जीतकर लौटेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज किया है. इस वीडियो में बाबर आजम को अपने लैपटॉप पर टाइप करते देखा जा सकता है.
पीसीबी की ओर से रिलीज किए गए वीडियो में पीछे बैकग्राउंड में बाबर आजम की आवाज सुनी जा सकती है कि खिलाड़ियों और फैंस में एक बहुत खास ताल्लुक है. ये दोनों एक दूसरे के बिना कुछ नहीं हैं. बाबर आजम वन-डे बैट्समैन की रैकिंग में दुनिया में टॉप पर हैं. बाबर आजम ने पाकिस्तानी फैंस की तारीफ करते हुए कहा कि क्रिकेट में देश की हर जीत पर वो खुशी जताते हैं, इसके अलावा टीम जब हारती है तो वो उसे हौसला देते हैं. यही बात पाकिस्तानी प्रशंसकों को औरों से अलग करती है.
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1409153972372398085?
बाबर आजम ने इंग्लैंड में अपनी टीम के प्रशंसकों का भी खास तौर पर जिक्र किया. बाबर आजम ने चिट्ठी में लिखा कि पाकिस्तान के बाद हमारे सबसे ज्यादा प्रशंसक यूके में हैं. जब भी हम इंग्लैंड खेलने जाते हैं, ये प्रशंसक बड़ी संख्या में जुटकर हमारा हौसला बढ़ाते हैं. ये एयरपोर्ट से लेकर होटल तक, मैदान में हर जगह हमें समर्थन देते हैं. बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तानी टीम पिछली बार इंग्लैंड के दौरे पर आई तो टीम के सभी सदस्यों को फैंस की कमी खली थी. उस वक्त कोविड-19 प्रोटोकॉल्स की बंदिशों की वजह से मैदान पर दर्शकों के आने की मनाही थी.