PAK का नाम लिए बगैर पीएम मोदी का बड़ा प्रहार- देश आतंकवाद के लिए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त रूप से खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया. इसके लिए बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. नई दिल्ली से पीएम मोदी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष हसीना के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बांग्लादेश के रेल मंत्री माजिबुल हक समेत अन्य मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे हैं.

अभी अभी: बेघर हुई आम आदमी पार्टी, लुट गया सबकुछ, बर्बाद हो गए केजरीवाल

अभी अभी: सीएम योगी ने दिखाया अपना तेवर, मायावती को खुलेआम उठा ले गयी…

इस वक्त पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

 

अपडेट्स:

1971 के शहीदों को आज याद करने का दिन है.

-मुक्ति योद्धा स्कीम का फायदा ज्यादा लोगों को मिलेगा.

-शेख हसीना ने बुरे वक्त से बांग्लादेश को बाहर निकाला: पीएम मोदी

-भारत चाहता है कि उसका हर पड़ोसी विकास की राह पर आगे बढ़े: पीएम मोदी

-पड़ोसियों के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता है: पीएम मोदी

-हर पड़ोसी देश के सामने भारत ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.

-भारत सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखता है: पीएम मोदी

-दक्षिण एशिया का एक देश आतंकवाद को बढ़ाने में विश्वास रखता है: पीएम मोदी

– कुछ देशों के लिए मानवता से बड़ा है आतंकवाद: पीएम मोदी

इससे पहले दोनोें देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर के कर्ज की घोषणा की. उन्होने बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की भी घोषणा की. इस 4.5 अरब डॉलर के कर्ज से बांग्लादेश में परियोजना में काम किया जाएगा. इसके साथ ही पिछले कुछ सालों में भारत की ओर से बांग्लादेश को मिलने वाला कर्ज कुल आठ अरब डॉलर पहुंच गया.

खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बांग्लादेश के बेनापोल के रास्ते खुलना को रवाना हुई.  यह ट्रेन खुलना और कोलकाता के बीच चलेगी. लंबे अरसे बाद फिर से भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा शुरू हो रही है. 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल सेवा बंद कर दी गई थी. यह रेल सेवा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान को जोड़ेगी.

Back to top button