उत्तरी अमेरिका में पद्मावत के हाउसफुल, पीके और दंगल के तोड़ें सारे रिकॉर्ड

विवादों में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ ने रिलीज होने के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ अमेरिका में भी धूम मचा दी है। फिल्म ने रिलीज होने के बाद उत्तरी अमेरिका में चार दिनों में ही रिकॉर्ड 31 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

फिल्म ने जहां शुक्रवार से रविवार तक सप्ताहांत के तीन दिनों में 28 करोड़ से अधिक कमाई की वहीं चार दिनों में 31 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली। बॉक्स ऑफिस गुरु ने कहा कि इस फिल्म से 27 जनवरी को 11 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई थी जो कि एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है। उसने कहा कि इतना तो कोई हिंदी फिल्म उत्तरी अमेरिका में रिलीज होने से लेकर उतरने तक नहीं कमा पाती।