P अक्षर से बेटे के लिए नामों की खास सूची, धार्मिक होने के साथ ही हैं आधुनिक भी

अगर आपको बेटा हुआ है और आप अपने लड़के का नाम पी अक्षर से रखना चाहते हैं और वो भी धार्मिक और आधुनिक तो यहां हम आपके लिए शानदार नामों की सूची लेकर आए हैं।
बच्चे के नाम का चुनाव माता-पिता के लिए हमेशा खास और यादगार पल होता है। नाम न केवल पहचान है, बल्कि बच्चे के व्यक्तित्व, संस्कार और भाग्य पर भी सकारात्मक असर डालता है। ऐसे में बच्चे का नाम रखते समय, उसका अर्थ, भाव का ज्ञान होना भी जरूरी है। कई लोग राशि के मुताबिक बच्चे का नाम रखते हैं तो कुछ पंडित के बताए अक्षर से शुरू होने वाले नाम का चयन करते हैं। कई माता पिता अपने नाम के पहले अक्षर से मेल खाता नाम अपने बेटे या बेटी को देना चाहते हैं।
एक ओर घर के बड़े-बुजुर्ग या दादा दादी बच्चे को पवित्र धार्मिक नाम देना चाहते हैं ताकि बच्चे पर ईश्वर का आशीर्वाद रहे तो वहीं आज के माता पिता बच्चे के नाम में आधुनिकता चाहते हैं। ऐसे में बच्चे के लिए उस नाम का चयन करें, जो आज के जमाने के मुताबिक माॅडर्न हो लेकिन उसका अर्थ धार्मिकता से जुड़ा हो। अगर आपको बेटा हुआ है और आप अपने लड़के का नाम पी अक्षर से रखना चाहते हैं और वो भी धार्मिक और आधुनिक तो यहां हम आपके लिए शानदार नामों की सूची लेकर आए हैं।
P अक्षर से बेटे के धार्मिक व आधुनिक नाम
पार्थ
महाभारत के अर्जुन का दूसरा नाम पार्थ था। भगवान कृष्ण अपने प्रिय शिष्य को पार्थ कहकर पुकारते थे। बेटे के लिए पार्थ नाम भगवान कृष्ण का आशीर्वाद और साथ की तरह होगा।
पार्थिव
पार्थिव का अर्थ है पृथ्वी से जुड़ा हुआ या धरती का पुत्र। लड़के को यह नाम देकर आप उसे धरती या पृथ्वी से जुड़ा महसूस करा सकते हैं।
पारस
पारस एक खास तरह का पत्थर है जो लोहे को सोना बना देता है। पारस सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। बेटे के लिए यह नाम सोने की तरह ही उसके जीवन को चमकाने वाला है।
प्रवीर
प्रवीर नाम नया और यूनिक है। प्रवीर का अर्थ बहादुर और साहसी व्यक्ति है जो कि बेटे के व्यक्तित्व के लिए प्रभावशाली नाम है।
पार्थसारथी
अर्जुन के सारथी श्रीकृष्ण थे। पार्थसारथी नाम भगवान कृष्ण के अनेक नामों में से एक है। बेटे के लिए यह नाम धार्मिक और आधुनिक दोनों ही श्रेणी में आता है।
पियूष
पियूष का मतलब अमृत या जीवनदायी होता है। अपने लाडले बेटे को पियूष नाम से पुकार सकते हैं।
प्रवीण
आज के युग के नाम की तलाश में हैं तो बेटे को प से शुरू होने वाला प्रवीण नाम दे सकते हैं। प्रवीण का मतलब कुशल और निपुण से है।
पृथ्वीश
बेटे के लिए नए नामों की सूची में पृथ्वीश नाम काफी यूनिक और सुंदर अर्थ वाला है। पृथ्वीश का मतलब है पृथ्वी के स्वामी।
पलाश
पलाश एक पवित्र फूल का नाम है। इसे होली के रंगों का प्रतीक भी माना जाता है। अपने लाडले को पलाश नाम देकर उसके जीवन में रंगों की बहार ला सकते हैं।
प्रखर
प्रखर का मतलब है तेजस्वी या उज्जवल। बेटे का नाम प्रखर रख सकते हैं।
प्रयाग
भारत का एक पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल का नाम प्रयागराज है। प्रयाग में तीन नदियों का संगम होता है। ये नाम धार्मिक होने के साथ ही सुंदर मायने रखने वाला है।
प्रणय
प्रणय का मतलब है प्रेम और स्नेह। बेटे के लिए प्रणय नाम आपके प्रेम और स्नेह का उपहार होगा।
प्रणव
आधुनिक और आध्यात्मिक नामों की लिस्ट में प्रणव परफेक्ट नाम है। प्रणव का मतलब है ॐ का स्वरूप या पवित्र ध्वनि।
पियान
कोमल और मधुर को पियान कहा जाता है। बेटे के लिए ये नाम अनोखा, नया और दूसरों से बेहद अलग कुछ खास रहेगा।
पार्थसिन्ह
पार्थसिंह नाम भले ही सुनने में थोड़ा बड़ा लगे लेकिन इसका अर्थ और अनोखापन इसे दूसरों से अलग बनाता है। पार्थसिंह शक्ति और वीरता का प्रतीक है।
पवित्र
पवित्र का मतलब है शुद्ध और पावन। अगर नाम का असर व्यक्तित्व पर सच में होता है तो आपका पुत्र मन से बेहद पावन और शुद्ध विचारों वाला होगा।





