OTT पर होगा सनी देओल का डेब्यू, सालों बाद बॉर्डर के ‘धरमवीर’ के साथ बनेगी जोड़ी

सनी देओल की सेकंड पारी बॉलीवुड में काफी अच्छी शुरू हुई है। उनकी 2013 में रिलीज फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख दिया था। बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके सनी देओल अब अपने धरमवीर के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। कौन सी फिल्म से उनका डेब्यू होगा चलिए जानते हैं
देओल ब्रदर्स इस वक्त इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। उनकी सेकंड इनिंग की शुरुआत इंडस्ट्री में काफी अच्छी रही। एक तरफ जहां सनी देओल ने ‘गदर-2’ की सफलता से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया, तो वहीं ‘एनिमल’ में विलेन अबरार बन बॉबी देओल ‘लॉर्ड बॉबी’ बन गए।
थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी के नक्शे कदम पर चलते हुए जल्द ही डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ‘बॉर्डर 2, सफर, गदर 3 और जाट 2, रामायण के बाद उनकी अगली फिल्म थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। खास बात ये है कि मूवी में उनकी जोड़ी किसी और के साथ नहीं, बल्कि बॉर्डर के एक एक्टर के साथ दिखाई देगी। किस फिल्म से सनी देओल ओटीटी की दुनिया में कदम रखेंगे, नीचे पढ़ें विस्तार से:
इस फिल्म से ओटीटी पर होगा सनी देओल का डेब्यू
सनी देओल बॉर्डर के जिस एक्टर के साथ ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना है। छावा फिल्म में औरंगजेब की भूमिका से अभिनेता अक्षय खन्ना ने भी खूब सराहना बटोरने और कुछ दिनों पहले प्रदर्शित रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म धुरंधर के टीजर में भी अक्षय को काफी सराहना मिली।
अक्षय और सनी देओल ने साल 1999 में प्रदर्शित फिल्म बॉर्डर में एक साथ काम किया था। अब दोनों काफी समय बाद दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं। मुंबई के मनोरंजन संवाददाता की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराजा और हिचकी फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सनी की काफी समय से बातचीत चल रही थी। दोनों अब इस फिल्म पर साथ काम करने के लिए सहमत हुए हैं। सनी के साथ अक्षय खन्ना भी केंद्रीय भूमिका में होंगे।इस फिल्म का फिलहाल अस्थायी नाम इक्का रखा गया है।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इक्का
टेंटेटिव टाइटल वाली फिल्म इक्का नेटफ्लिक्स(Netflix) पर रिलीज हो सकती है। अगले महीने से सनी देओल-अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म की मुंबई में शूटिंग शुरू करने की योजना है। फिल्म की कहानी और पृष्ठभूमि के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हां, इतना जरूर है कि सनी इसमें जानी पहचानी एक्शन हीरो वाली छवि से अलग नजर आएंगे। इस फिल्म को अगले साल के मध्य में प्रदर्शित करने की योजना है।