OTT पर मस्ट वॉच निकलीं 2025 की ये 8 रियल लाइफ क्राइम पर बेस्ड मूवीज-सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन की भरमार देखने को मिलती है। हर एक जॉनर की फिल्में और सीरीज आए दिन चर्चा का विषय बनती हैं। आज इस आधार पर हम आपके लिए 8 ऐसी फिल्में, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज की जानकारी लेकर आए हैं, जो रियल लाइफ क्राइम पर आधारित हैं।
टॉक्सिक टाउन
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल टॉक्सिक टाउन वेब सीरीज को रिलीज किया गया था, जो इंग्लैंड के कार्बी शहर में हुए एक बड़े पर्यावरणीय घोटाले की सच्ची घटना पर आधारित है। ये सीरीज उन माता-पिताओं के संघर्ष के दर्शाती है,
जिनके बच्चे उस इलाके के इस जहरीले कचरे की वजह से जन्मजात समस्याओं के साथ पैदा हुए थे। एक कंपनी के खिलाफ उन पेरेंट्स के जरिए कानून लड़ाई लड़ी जाती और अपने बच्चों को न्याय दिलाने वह क्या-क्या करते हैं, वो सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा।
लॉकरबी: ए सर्च फॉर ट्रुथ
हॉलीवुड की लॉकरबी: ए सर्च फॉर ट्रुथ में एक पिता के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी बेटी का देहांत एक फ्लाइट में हो जाता है। वह इसके लिए कानूनी न्याय की लड़ाई लड़ता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद ये सीरीज अंग्रेजी लेखक जिम स्वियर और पीटर बिडुल्फ की किताब द लॉकरबी बॉम्बिंग: ए फादर्स सर्च फॉर जस्टिस पर आधारित है।
क्लट ऑफ फियर: आशाराम बापू
नाबालिग से रेप मामले में जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे आध्यात्मिक बाबा आशाराम बापू के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री को इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। जिसमें उनकी आबादी से बर्बादी तक के सफर का दर्शाया गया है।
इंस्पेक्टर झेंडे
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। इस मूवी में बिकिनी किलर चार्ल्स सोभराज की गिरफ्तारी का मामला दिखाया गया है, जिसे दिल्ली के तिहाड़ जेल से फरार होने के बाद मुंबई पुलिस के ऑफिसर मधुकर बाबूराव झेंडे और उनकी टीम गोवा से अरेस्ट करती है।
ब्लैक वारंट
वेब सीरीज ब्लैक वारंट इस साल की सबसे शानदार वेब सीरीज रही है। इसमें तिहाड़ जेल की इनसाइड स्टोरी की कहानी दिखायी गई है कि किस तरह से वहां मौजूद कैदियों की गुटबाजी चलती है और पुलिस प्रशासन में किस तरह के मौन रहता है। ये सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की नॉन-फिक्शन किताब ब्लैक वारंट: कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेलर पर आधारित है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था।
डेविल इन द फैमिली
डेविल इन द फैमिली: द फॉल ऑफ रूबी फ्रैंक एक डॉक्यूसीरीज है, जो एक सच्ची वारदात पर आधारित है। इस थ्रिलर में एक मॉर्मन मां एक सफल यूट्यूब प्रभावकार से बाल शोषण का गंभीर मामला दिखाया गया है। जिसके चलते उसे 30 साल तक की जेल की सजा होती है। इस डॉक्युसीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ए बॉडी इन द स्नो
सबसे दिलचस्प सच्चे अपराध कहानियों में से किसी एक डॉक्यु-सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें ए बेबी इन दो स्नो का नाम जरूर शामिल होता है। जिसमें एक बोस्टन पुलिस अधिकारी जॉन ओ’कीफ की मौत के मामले की सच्चाई की पड़ताल की कहानी दिखाई है, जिनका शव बर्फ में दफन मिलता है। ये सीरीज को आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर देख सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
ये एक ऑस्ट्रेलियन ड्रामा सीरीज है, जिसमें फेमस इन्फुएंसर वेले गिब्सन की कहानी को दर्शाया गया, जिसने खुद कैंसर पीड़ित बताकर लोगों से पैसों की ठगी की थी। साथ ही एक एप्प के जरिए वह कैंसर की दवाइयों की काला बाजारी भी करती है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।