OTT पर आ गई मोस्ट रेटेड क्राइम थ्रिलर मूवी

कुछ फिल्में भले ही सिनेमाघरों में दर्शक खींच पाने में असफल होती हैं, लेकिन टॉप रेटेड होने की वजह से जो दर्शक थिएटर्स नहीं जा पाते हैं, उन्हें इसे ओटीटी पर रिलीज पर रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। अब एक और टॉप रेटेड फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद यह ऑनलाइन ट्रेंड करने लगी है।

यह फिल्म है तमिल क्राइम थ्रिलर मूवी मार्गन (Maargan) की जो 27 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म के सीन सस्पेंस से भरे हुए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। अब आखिरकार मूवी रिलीज हो गई है।

मार्गन को मिली है टॉप रेटिंग
लियो जॉन पॉल के निर्देशन में बनी मार्गन एक सीरियल किलर के इन्वेस्टिगेशन के इर्द-गिर्द घूमने वाली कहानी है। फिल्म में विजय एंथनी (Vijay Antony) ने मुख्य भूमिका निभाई है। साथ ही अजय धीशान और पी. समुथिरकानी भी अहम भूमिका में हैं। 2 घंटे 12 मिनट की इस फिल्म को IMDb की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है। साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था।

ओटीटी पर कहां देखें मार्गन मूवी?
अब चूंकि सिनेमाघरों से फिल्म उतर गई है और बाय चांस आपने यह फिल्म मिस कर दी है तो कोई बात नहीं। आज से आप इस फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं। 25 जुलाई 2025 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है।

क्या है मार्गन मूवी की कहानी?
कहानी की शुरुआत एक मर्डर केस से होती है जो हुबहू उसी तरह किया गया है, जैसे पुलिस ऑफिसर ध्रुव (विजय एंटनी) की बेटी के साथ किया गया था। तहकीकात शुरू होती है और जैसे-जैसे एक-एक परत खुलती है, चौंकाने वाले राज सामने आते हैं। इसके पीछे कौन था, यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button