5,000mAh बैटरी के साथ आ रहा हैं OPPO का सबसे पतला फोन, जानिए क्या हैं कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने हाल ही में F19 Pro और F19 Pro+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। अब इस सीरीज का एक नया फोन OPPO F19 आने वाला है। फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। नया फोन अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। 

क्या होगी कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने दावा किया है कि हैंडसेट यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। ओप्पो F19 की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी। हालांकि, अग्रवाल की मानें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

OPPO F19 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो F19 में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। 

फोन के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक तीसरा सेंसर होगा, जिसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोन में 8 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज और MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button