रेलवे में नौकरी करने का अवसर, जल्द करें आवेदन

साउथ ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के 10  पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां स्काउट और गाइड कोटे के तहत की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2017 है।

railway-job

ग्रुप ‘सी’(कैटेगरी-1), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो। या
– दसवीं पास हो। साथ ही टेक्निकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।

ग्रुप ‘डी’(कैटेगरी-2), पद : 08
योग्यता : 
10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। या
– 10वीं पास हो। साथ ही सिविल/मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा हो। या
-10वीं पास हो। साथ ही किसी भी ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 31 साल।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी वर्ग को पांच साल, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।

स्काउट और गाइड से संबंधित योग्यता (सभी पदों के लिए)

  • प्रेसिडेंट स्काउट/ गाइड/ रोवर/ रेंजर हो। या हिमालयन वुड बैज (एचडब्ल्यूबी) प्राप्त किया हो।
  • पिछले पांच साल से सक्रिय रूप से स्काउट और गाइड के सदस्य हों और सर्टिफिकेट ऑफ एक्टिवनेस प्राप्त हो।
  • राष्ट्रीय स्तर/ अखिल भारतीय रेलवे स्तर के दो इवेंट में भाग लिया हो। राज्य  स्तर परभी दो इंवेट में भाग लिया हो।

चयन प्रक्रिया ः  योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्काउटिंग स्किल असेस्मेंट और  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को 500 रुपये शुल्क देना होगा।
  • एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
  • शुल्क का भुगतान इंडियन पोस्टल ऑडर (आईपीओ) या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से  करना होगा। आईपीओ/डीडी  ‘एफए एंड सीएओ, साउथ ईस्टर्न रेलवे,गार्डन रीच-700043’ के पक्ष में ‘जीपीओ कोलकाता’ में देय होना चाहिए।

यहां देखें नोटिफिकेशन

  • वेबसाइट www.ser.indianrailways.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर न्यूज एंड अपडेट्स टैब पर कर्सर रखें।
  • फिर ‘इम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन’ शीर्षक के तहत स्काउट एंड गाइड रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा। यहां CENTRALISED NOTIFICATION FOR RECRUITMENTAGAINST SCOUTS & GUIDES QUOTA FOR THE YEAR 2017-18 लिंक पर क्लिक करें।
  • इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। अब विज्ञापन के नीचे दिए
    लिंक पर क्लिक करके आवेदन का प्रोफॉर्मा सेव कर लें।
  • फिर इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। इसके बाद उसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए फॉर्म को मांगे गए दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ साधारण डाक से तय पते पर भेज दें।

आवेदन भेजने का पता 
द असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, बंगला नंबर 12ए, गार्डन रीच, कोलकाता-700043 (बीएनआर सेंट्रल हॉस्पिटल के पास)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button