हाई कोर्ट में नौकरी करने का मौका, जल्द करें आवेदन

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर के इतने पदों पर भर्तियों के लिए मांगे हैं आवेदन। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेजें। अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :

स्टाफ कार ड्राइवर, पद : 17
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 07
एससी, पद : 02
एसटी, पद : 06
ओबीसी, पद : 02
योग्यता
-किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
-वैध कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस हो।
-सभी प्रकार के वाहनों के चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है। कुशल मेकेनिक को प्राथमिकता दी जाएगी।
आयु सीमा : 1 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये मिलेगा।
सूचना : पदों में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है।
चयन प्रक्रिया : दसवीं की परीक्षा में उम्मीदवारों के प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
प्रोबेशन पीरियड : दो साल।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
-अगले वेबपेज पर हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट्स लिंक पर क्लिक करें।
-नए वेबपेज पर स्टाफ कार ड्राइवर के डाउनलोड पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।
-आवेदन फॉर्म के लिए प्रोफार्मा पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारियां दर्ज करें।
-फिर पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को सभी जरूरी प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेजें।
यहां भेजें आवेदन : रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 11 अक्टूबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)





