Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro लॉन्च

ओप्पो ने अपनी रेनो 14 सीरीज के तहत आज दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने सीरीज में रेनो 14 और रेनो 14 प्रो को पेश किया है। लेटेस्ट लाइनअप में ऑल न्यू डिजाइन, दमदार परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी के साथ शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है जिसमें इस बार कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। हालांकि दोनों फोन लगभग एक जैसे डिजाइन के साथ आते हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में काफी अलग हैं।
रेगुलर रेनो 14 की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि प्रो वैरिएंट 49,999 रुपये में पेश किया गया है। इस प्राइस रेंज में प्रो मॉडल सीधे वनप्लस 13s, iQOO 13 और पिक्सेल 9a जैसे मिड-प्रीमियम डिवाइस को टक्कर दे सकता है। चलिए पहले दोनों डिवाइस की कीमत जानें…
Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में ओप्पो रेनो 14 के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB का प्राइस 37,999 रुपये है। जबकि 12GB RAM + 256GB वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये है। जबकि ओप्पो रेनो 14 प्रो के 12GB रैम + 256GB वेरिएंट का प्राइस 49,999 रुपये और 512GB वर्जन का प्राइस 54,999 रुपये है। दोनों डिवाइस 8 जुलाई को अमेजन, विजय सेल्स और दूसरे प्लैटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro के खास फीचर्स
ओप्पो ने कुछ वक्त पहले रेनो 14 और रेनो 14 प्रो को चीन में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इन्हें भारत में पेश किया है। डिजाइन बिलकुल चीन में लॉन्च हुए डिवाइस जैसा ही है, जिसमें ओप्पो ने हर वेरिएंट के लिए अलग-अलग फिनिश पेश की है। रेनो 14 में आपको 6.59-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जबकि प्रो वेरिएंट थोड़ा बड़ा 6.83-इंच पैनल ऑफर कर रहा है। दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करते हैं।
दोनों डिवाइस धूप में भी काफी अच्छे से विज़िबल होंगे क्योंकि कंपनी का दावा है कि डिवाइस में 1,200nits की HBM ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें अपना इन-हाउस क्रिस्टल शील्ड ग्लास इस्तेमाल किया है। दोनों डिवाइस में आपको स्प्लैश टच और ग्लोव मोड भी मिलेगा।
पावरफुल चिपसेट और 1TB तक स्टोरेज
रेनो 14 को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 8350 चिपसेट यूज किया गया है, जबकि प्रो मॉडल और भी पावरफुल मीडियाटेक 8450 चिपसेट से लैस है। दोनों डिवाइस पर आपको 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल रही है।
AI-पावर्ड ढेरों फीचर्स
ओप्पो ने अपनी इस रेनो 14 सीरीज के अंदर कई कमाल के AI-पावर्ड फीचर्स को ऐड किया है। शानदार फोटो और वीडियो क्वालिटी के लिए AI परफेक्ट शॉट, AI स्टाइल ट्रांसफर, AI एडिटर 2.0 और AI रीकंपोज जैसे कई टूल्स इसमें आपको मिलने वाले हैं। साथ ही डिवाइस में AI लाइव फोटो 2.0 और वॉयस एन्हांसर भी मिलेगा जिससे कॉल या रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो क्लियर सुनाई देगा।
50MP कैमरा और बड़ी बैटरी
कैमरा की बात करें तो रेनो 14 प्रो में ज्यादा प्रीमियम कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें चार 50-मेगापिक्सल के कैमरा हैं। डिवाइस OIS सपोर्ट के साथ 50MP OV50E प्राइमरी कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड शूटर और पोर्ट्रेट या एक्स्ट्रा डेप्थ के लिए 50MP OV50D सेंसर मिलता है।
रेगुलर रेनो 14 में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों डिवाइस में 50MP JN5 फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेनो 14 में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिल रही है।