Oppo ने लॉन्च किया नया फोन, शुरुआती कीमत 24 हजार से कम

फोन की लॉन्चिंग चीनी बाजार में की गई है। ये फोन ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलता है। साथ ही इस फोन में 360-डिग्री ड्रॉप रेजिस्टेंस और -35 डिग्री तक एक्सट्रीम लो टेम्परेचर रेजिस्टेंस होने का भी दावा किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ और है खास।

Oppo A5 Pro 5G को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। हैंडसेट में 360-डिग्री ड्रॉप रेजिस्टेंस और -35 डिग्री तक एक्सट्रीम लो टेम्परेचर रेजिस्टेंस होने का दावा किया गया है। Oppo A5 Pro में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने कंफर्म किया है इस महीने के अंत में फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।

Oppo A5 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
चीन में Oppo A5 Pro 5G की कीमत 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,300 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, फोन के 8GB + 512GB और 12GB + 256GB दोनों वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) में लिस्ट किए गए हैं। टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB वर्जन की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,200 रुपये) है। फोन फिलहाल देश में ओप्पो चाइना ई-स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 27 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हैंडसेट को चार कलर ऑप्शन्स- न्यू ईयर रेड, क्वार्ट्ज व्हाइट, रॉक ब्लैक और सैंडस्टोन पर्पल में पेश किया गया है।

Oppo A5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला Oppo A5 Pro 5G एंड्रॉयड 15-बेस्ड ColorOS 15 स्किन के साथ आता है। हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और 2,160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग रेट है। फोन में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo A5 Pro 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।

Oppo A5 Pro 5G में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है।

Oppo A5 Pro 5G के क्वार्ट्ज व्हाइट और रॉक ब्लैक वेरिएंट का डाइमेंशन 161.50 x 74.85 x 7.55mm है और इसका वज़न 180 ग्राम है। वहीं, न्यू ईयर रेड और सैंडस्टोन पर्पल वर्जन का डाइमेंशन 7.67mm है और इसका वजन 186 ग्राम है।

Back to top button