OPPO K13 Turbo 5G सीरीज भारत में जल्द होगी एंट्री

OPPO ने कुछ दिनों पहले ही चीन में K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Oppo K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। OPPO अपनी K13 सीरीज के दो स्मार्टफोन K13 5G और K13x 5G को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी इसमें दो नए फोन शामिल करने की प्लानिंग कर रही है।

Oppo K13 Turbo सीरीज इंडिया लॉन्च
Gadgets 360 ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि OPPO K13 Turbo और K13 Turbo Pro स्मार्टफोन भारत में अगस्त के पहले वीक में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ओप्पो ने फिलहाल लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।

संभव है कि कंपनी आने वाले दिनों में इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करना शुरू कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स चाइनीज वेरिएंट जैसे हो सकते हैं।

OPPO K13 Turbo Series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OPPO K13 Turbo सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। ऐसे में इनकी स्पेसिफिकेशन्स सभी को मालूम हैं। OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन 12GB या 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS Turbo टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हो सकते हैं। ओप्पो के ये दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करेंगे।

इन दोनों फोन स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स होगी। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 240Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी की बात करें तो ओप्पो के दोनों अपकमिंग फोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकते हैं, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। दोनों ही फोन में बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन मिलेगा, जिसे कंपनी ने रैपिड कूलिंग इंजन नाम दिया है।

OPPO K13 Turbo Series: कीमत
OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन को चीन में कंपनी ने 1,799 Yuan (करीब 21,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही Oppo K13 Turbo Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,999 Yuan (करीब 24,000 रुपये) है। संभव है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन लगभग इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button