Oppo K13 Turbo फोन पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ होगा लॉन्च

ओप्पो ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Oppo K13 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी होम मार्केट चीन में K13 Turbo को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन की पहली झलक ऑनलाइन सामने आ चुकी है। इस फोन की फोटोज से पता चलता है कि ओप्पो का यह फोन गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए परफेक्ट हो सकता है। इस फोन में कूलिंग फैन, RGB लाइटिंग और लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। यहां हम आपको ओप्पो के इस अपकमिंग फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo K13 Turbo होगा गेमिंग स्मार्टफोन
मिड रेंज में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में आमतौर पर टर्बो परफॉर्मेंस नहीं मिलती है। अपकमिंग Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन में दिए जाने वाला कूलिंग सिस्टम इसे दूसरे मिड रेंज स्मार्टफोन से अलग बनाता है। कूलिंग फैन गेमिंग के दौरान फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद करता है।
अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 825 GPU दिया जाएगा। ओप्पो के मिड-टियर चिप डिवाइस को अन्य गेमिंग फोन से अलग बनाती है, जिसमें अक्सर स्नैपड्रैगन 8 एलीट जैसे हाई-एंड प्रोसेसर होते हैं। इस ऑप्शन के चलते फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस वाला यह फोन मिड रेंज में लॉन्च किया जाएगा, जिससे कंपनी दूसरी कंपनियों को टक्कर देगी।
इस अपकमिंग फोन की डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और कीमत सहित फोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। हाल में लॉन्च हुए Oppo K13 स्मार्टफोन की बात करें तो यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन को भारत में 17,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
iQOO और Redmi से टक्कर
Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन ओप्पो का पहला फोन होगा, जिसमें कूलिंग फैन सिस्टम मिलेगा। चीन में लॉन्च होने के बाद कंपनी धीरे-धीरे इसे दूसरे मार्केट में लॉन्च करेगी। ओप्पो के इस फोन की मार्केट में सीधी टक्कर iQOO Z10 टर्बो प्रो और रेडमी टर्बो 4 प्रो से होगी।