OPPO K13 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

OPPO K13 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा। ओप्पो के इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसकी कीमत 20000 रुपये तक हो सकती है।

OPPO K13 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। ओप्पो अपने अपकमिंग फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी के K-सीरीज का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। OPPO के इस अपकमिंग फोन की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लेकर फिलहाल कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन कई सारी रिपोर्ट्स में इसके मुख्य फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है।

OPPO K13 के संभावित स्पेसिफिकेशन
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, OPPO K13 5G स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए OPPO K12 का सक्सेसर होगा। इस फोन को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। अब कंपनी अपकमिंग K13 स्मार्टफोन को कई अहम अपग्रेड के साथ मार्केट में उतारेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो का यह फोन MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट के साथ आएगा।

OPPO K13 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का FHD+ पैनल दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

OPPO K13 स्मार्टफोन को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात है कि इसमें 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

अपकमिंग OPPO K13 स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स की इमेज भी सामने आ चुकी है। इस फोन की पैकिंग ओप्पो के दूसरे फोन जैसे ही है, जिसके ऊपर कंपनी की ब्रांडिंग दी गई है। इसके साथ ही फोन कलर ऑप्शन को लेकर भी जानकारी नहीं आई है।

क्या होगी कीमत?
OPPO के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग OPPO K13 5G स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

वहीं, OPPO K12x स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।

Back to top button