ऑपरेशन सन्याल: फिदायीन हमले की फिराक में आतंकी, सेना ने सफाए के लिए पैरा कमांडो उतारे

सुरक्षाबलों की जबरदस्त घेराबंदी और जवाबी फायरिंग से आतंकी मुठभेड़ स्थल पर चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छोड़कर ढोलका के घने जंगल में जा छिपे हैं। जिस आकार की आईईडी बरामद हुई है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकी पूरी तैयारी से बड़े हमले की फिराक में आए हैं।

हीरानगर में आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सन्याल सोमवार को भी जारी रहा। आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने एनएसजी और पैरा कमांडो को मोर्चे पर उतार दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में सैटेलाइट फोन इंटरसेप्ट किया है।

सुरक्षाबलों की जबरदस्त घेराबंदी और जवाबी फायरिंग से आतंकी मुठभेड़ स्थल पर चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छोड़कर ढोलका के घने जंगल में जा छिपे हैं। जिस आकार की आईईडी बरामद हुई है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकी पूरी तैयारी से बड़े हमले की फिराक में आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए कठुआ जिले में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास स्थित जंगल में रविवार को आतंकियों ने दंपती को बंधक बनाने की कोशिश की थी। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे दंपती से आतंकियों की मौजूदगी का पता चला। इसके साथ सुरक्षाबलों की बढ़ती घेराबंदी पर आतंकियों ने फायरिंग की।

माना जा रहा है कि आतंकी 4 से 5 हो सकते हैं। रविवार रात गोलीबारी थम गई थी। सुरक्षाबल रात से ही सन्याल से सटे ढोलका के जंगल घेरे हुए हैं। रात में ही एनएसजी व पैरा कमांडो को भी उतार दिया गया। सोमवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

स्लीपिंग बैग, बुलेटप्रूफ जैकेट, दवाएं मिलीं…लंबी तैयारी से आए हैं आतंकी
सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आईईडी विस्फोटक, एम-4 कार्बाइन की चार लोडेड मैगजीन, जूते का एक जोड़ा, स्लीपिंग बैग, बुलेटप्रूफ जैकेट, ट्रैक सूट, दवाएं, रोटी और मीट भी बरामद किए हैं। जिस साइज की आईईडी पैक है उससे अंदेशा है कि घुसपैठ कर आए आतंकी फिदायीन हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

ड्रोन में नजर आए संदिग्ध
सूत्रों के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन से कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। इसी बीच जंगल के बीचोबीच सुरक्षाबलों को पैरों के ताजा निशान भी मिले हैं। इससे माना जा रहा है कि आतंकियों ने छिपने का ठिकाना बदल दिया है।

डीजीपी और सैन्य अफसर पहुंचे
आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में लोगों की रविवार को पूरी रात नींद गायब रही। पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मौजूद रहे। सेना के अफसर भी मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन का जायजा लिया।

आतंकवाद को जम्मू-कश्मीर के लोगों के सहयोग से ही हराया जा सकता है : सीएम
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि लोगों के सहयोग के बिना जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता है। विधानसभा में कठुआ के हीरानगर में आतंकियों के देखे जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा, पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। वहां आतंकी देखे गए हैं, तो संभावना है कि वे सीमा पार से आए होंगे। जम्मू संभाग के जिलों को लक्षित किया जा रहा है। पुंछ-राजोरी में भी ऐसी गतिविधियां हुई हैं। हालांकि, यह सीधे तौर पर हमारी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनी रहे।

Back to top button