तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205 अंक की तेजी के साथ 35175 के स्तर पर और निफ्टी 14 अंक की तेजी के साथ 10707 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.37 फीसद और स्मॉलकैप में 0.54 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 22467 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 3082 केस्तर पर, हैंगसैंग 1.50 फीसद की बढ़त के साथ30744 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 2507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 24311 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 2669 के स्तर पर और नैस्डैक 0.02 फीसद की बढ़त के साथ 7119 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

खुशखबरी: पुरानी सैलरी पर भी इस महीने आपकी पेमेंट बढ़कर आएगी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.67 फीसद), ऑटो (0.70 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.80 फीसद), एफएमसीजी (0.27 फीसद), आईटी (0.55 फीसद), मेटल (0.14 फीसद), फार्मा (0.64 फीसद), पीएसयू बैंक (1.39 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.49 फीसद) और रियल्टी (0.68 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान में और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, एसबीआईएन, आइसीआइसीआइ बैंक, हिंदपेट्रो और सनफार्मा के शेयर्स में है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, मारुति और विप्रो के शेयर्स में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button