सिर्फ 9800 रुपये में सेडान कार! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विज्ञापन

सिंगर मुकेश का एक गाना है, “गुजरा जमाना बचपन का, आया है मुझे फिर याद वो जालिम!” पुराने दिन कितने खूबसूरत हुआ करते थे. उस दौर में लोगों की आमदनी कम हुआ करती थी, पर सामान भी काफी सस्ते मिलते थे. आज के समय से तुलना करें तो चीजें इतनी सस्ती थीं कि आप सोच भी नहीं सकते. इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने समय की एक कार का विज्ञापन वायरल (Hindustan Ambassador Car Old Advertisement) हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं, उन्हें विज्ञापन पर यकीन ही नहीं हो रहा है. कारण ये है कि कार का दाम इतना कम है कि लोगों को लग रहा है वो एक साथ 4-5 गाड़ियां खरीद सकते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @carblogindia पर हाल ही में एक फोटो पोस्ट की गई है जो सालों पुराने विज्ञापन की है. ये विज्ञापन असल में हिंदुस्तान मोटर्स की कार एंबैसडर का है, जिसे पहले हिन्दुस्तान लैंडमास्टर के नाम से बेचा जाता था. कार के साथ लिखा है स्वदेशी, यानी उस वक्त कार की यूएसपी यही थी कि आजादी के बाद इसे भारत की अपनी कार के तौर पर बेचा जा रहा था.

कार का पुराना विज्ञापन हुआ वायरल
विज्ञापन में कार के साथ एक महिला मॉडल खड़ी है जिसने साड़ी पहनी है. नीचे गाड़ी के ऑथराइज्ड डीलर का एड्रेस दिया है जो चेन्नई कहा है, जिसे पहले मद्रास कहा जाता था. अब आते हैं कीमत पर. विज्ञापन में गाड़ी की कीमत दी है 9845 रुपये, जो कि एक्स-प्लांट कीमत है. यानी लोगों को ये कार 9800 से लेकर 10 हजार रुपये तक में मिल जाती रही होगी. विज्ञापन किस साल का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. फोटो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि आजकल इतने रुपयों में साइकिल भी नहीं आती है.

Back to top button