सिर्फ 65 सेकेंड का यह टीजर शाहरुख खान को बनाएगा ‘जीरो’ से हीरो

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जीरो’ का उनके फैंस और सिनेप्रेमियो को बेसब्री से इंतजार है। इनके इंतजार का अंदाजा से इस बात से लगाया जा सकता है कि जब बीती जनवरी ‘जीरो’ का पहला टीजर रिलीज होते ही चंद मिनटों में वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद से फिल्म का सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
वहीं इस बीच यह खबर आई है कि फिल्म ‘जीरो’ का एक और टीजर जल्दी रिलीज होने वाला है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार यह टीजर इस ईद पर रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अपकमिंग टीजर में शाहरुख खान का साथ देने सलमान खान आ रहे हैं। जी हां ‘जीरो’ के टीजर को सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के साथ दिखाया जाएगा।
इसके अलावा टीजर से जुड़ा एक और खुलासा हुआ है। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार ‘जीरो’ का अगला टीजर 65 सेकेंड का हो सकता है। पता हो कि इससे पहले वाला टीजर 1 मिनट से ज्यादा समय का था। वहीं जब से शाहरुख खान के फैंस को यह पता चला है कि ‘जीरो’ का ट्रेलर इस शुक्रवार को रिलीज होने वाला है, तब से उनके बीच टीजर को देखने के एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
गौरतलब है कि सलमान खान फिल्म ‘जीरो’ में कैमियो कर रह हैं। इसलिए ‘जीरो’ के प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया है कि फिल्म के टीजर को सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के बीच में दिखाया जाए। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ‘जीरो’ का जो नया टीजर होगा उसमें सलमान खान और शाहरुख साथ नजर आएंगे या नहीं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ की निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का अब तक टीजर रिलीज हुआ है। जिसमें शाररुख एक बोने का किरदार कर रहे हैं। ‘जीरो’ के 21 दिंसबर को रिलीज होने की संभावना है।