साल में केवल 6 दिन ही खुलता है ये सीक्रेट आइलैंड, केवल एक ही है दुकान

दुनिया में कई द्वीप ऐसे हैं जो मशहूर नहीं होते हैं और ना ही उनमें कोई बहुत ही बड़ा या अनोखा आकर्षण होता है. फिर भी एक इस तरह का द्वीप है जो साल में केवल छह दिन ही लोगों के लिए खुलता है और लोग यहां घूमने के बाद इसकी तारीफ ही करते हैं. इंग्लैंड का यह सीक्रेट आइलैंड मिलिट्री के कब्जे में है. इसमें केवल एक ही दुकान और एक ही चर्च है. यहां कोई पब नहीं है. लेकिन 150 लोगों के इस गांव में जाने के लिए खास आवेदन करना पड़ता है.

एसेक्स के तट के दूसरी तरफ मौजूद फाउलनेस द्वीप में केवल 150 लोग रहते हैं. यहां करीब 80 घर हैं जो केवल दो गांवों में बसे हैं. इस खास द्वीप की के बारे में कहा जाता है कि इस द्वीप से कभी समग्लर बहुत गुजरा करते थे क्योंकि इसके तटों पर कोई दिखाई नहीं देता है. और इसके अंदर बहुत से संकरे पानी के रास्ते भी हैं.

20वीं सदी की शुरुआत में यह फाउलनेस द्वीप ब्रिटेन के युद्ध विभाग को सौंप दिया गया था. आज यह द्वीप मिलिट्री ऑफ डिफेस के हवाले हैं और इसका उपयोग कर मिसाइल, बैलेस्टिक टोरपीडो आदि हथियारों के परीक्षण के लिए होता है लेकिन यहां क्या काम होता है, इसके ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत क्लासिफाइड कह कर, यह बताया नहीं जाता है.

इसके बावजूद ब्रिटेन के लोग छुट्टी मनाने इस द्वीप पर महीने के पहले ही रविवार को ही यहां आ सकते हैं, लेकिन यह केवल छह महीने ही खुलता है. द्वीप में आने के लिए पर्यटकों को पूरी पंजीयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो उन्हें द्वीप के हेरिटेज सेंटर की वेबसाइट पर पहले से आवेदन दे कर करना होता है. यह सेंटर पहले 2003 में एक पुराने स्कूल में खोला गया था जिसमें द्वीप के 2000 साल पुराने इतिहास की चीजें मौजूद हैं.

लोगों इस द्वीप के हर इलाके में घूमने नहीं दिया जाता है. यहां दो ही पब हुआ करते ते और वे भी 2007 से बंद हैं और अब केवल एक ही चर्च है जहां लोग जा सकते हैं.इसके अलावा यहां केवल एक ही दुकान है जो पोस्ट ऑफिस की भी तरह काम करती हैं.

यहां पक्षी विचरते भी देखे जा सकते हैं, और सर्दियों के मौसम में यहां भारी संख्या में पक्षी आते हैं. इसके अलावा यह छोटा से द्वीप एक ऐसी पगड़ंडी के लिए मशहूर है जिसे देश का सबसे खतरनाक फुटपाथ कहा जाता है क्योंकि इस पर केवल उन्हीं दिनों चला जा सकता है जब समुद्री ज्वार नहीं हो.

Back to top button