ऑनलाइन बिक रही है नागमणि! खरीदने के लिए मची होड़

आजतक आपने कई फिल्मों में और किस्से-कहानियों में नागमणि का जिक्र सुना होगा. एक ऐसा पत्थर जो नाग के शरीर से निकलता है. अगर कहानियों पर यकीन करें तो ये पत्थर चमत्कारिक होते हैं. इनके इस्तेमाल से कई तरह के चमत्कारिक कार्य किए जा सकते हैं. इसमें सांप के काटने से लेकर किसी को अपने वश में करना भी शामिल है. लेकिन हकीकत में क्या वाकई ऐसा होता है?

बात अगर वैज्ञानिक तथ्यों की करें तो नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती है. ऐसा कोई भी पत्थर सांप की बॉडी से नहीं निकलता है, जो उसके जहर के असर को कम कर सकता है. ना ही नागमणि जैसी कोई चीज होती है. कई लोगों का मानना है कि नागमणि कई जानलेवा बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन ये सच नहीं है. हां, स्नेक स्टोन जरूर होता है जो जीवों के हड्डियों से बने फॉसिल को कहते हैं. लेकिन इनसे कोई चमत्कार नहीं होता. इस बीच ऑनलाइन साइट्स पर नागमणि के बेचे जाने की खबरें हैं. आइये आपको देते हैं इसकी सारी डिटेल.

यहां बिक रही है नागमणि
ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं जिसपर नागमणि बेची जा रही है. कहीं कोबरा नागमणि के नाम से तो कहीं चमत्कारिक पत्थर के नाम से इनकी सेल की जा रही है. एक छोटे से पत्थर को नागमणि बताकर लोगों से पचास हजार से एक लाख का वसूले जा रहे हैं. इन पत्थरों के इस्तेमाल से कई तरह के चमत्कार होने का दावा किया जा रहा है. कई लोग इन दावों के जाल में फंसकर इन्हें ऑर्डर भी करते नजर आ रहे हैं.

गहनों में कर रहे इस्तेमाल
कई साइट्स पर इन पत्थरों को नागमणि बताकर गहनों के जरिये बेचा जा रहा है. कभी अंगूठी बनाकर तो कभी लॉकेट में पिरोकर इन पत्थरों को बेचा जा रहा है. लेकिन आपको बता दें कि नागमणि जैसी कोई चीज असल में होती ही नहीं है. सांप के बॉडी में हड्डियों के फॉसिल बन जाने पर इन्हें घिसकर डिजाइन दिया जा रहा है और फिर इन्हें बेचा जा रहा है.

Back to top button