OnePlus Pad: एक महीने बाद परफॉर्मेंस ने कितना इम्प्रेस किया और कहां रह गई कमी?

OnePlus ने Pad Go के साथ टैबलेट सेगमेंट में एंट्री की थी, जो ठीक-ठाक रहा, लेकिन Pad Go 2 के साथ कंपनी ने क्लियर कर दिया कि उसने यूजर्स के फीडबैक को काफी अच्छे से समझा है। मैंने इस टैबलेट को पूरे एक महीने तक अपने डेली रूटीन में यूज किया है जहां मैंने OTT स्ट्रीमिंग, आर्टिकल पढ़ने, नोट्स बनाने और हल्की प्रोडक्टिविटी के लिए इसे लंबे इस्तेमाल के बाद इसकी असली ताकत को समझा है। साथ ही मुझे इसमें कुछ कमियां भी मिली हैं। ऐसे में अगर आप भी इस टैबलेट को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसका कम्पलीट रिव्यू जान लें।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
फोन हो या टैबलेट, आज के दौर में अगर डिजाइन अच्छा नहीं होगा तो किसी का भी नया डिवाइस खरीदने का मन नहीं करेगा। वहीं, Pad Go 2 का डिजाइन पिछले मॉडल से काफी बेहतर किया गया है। बड़ा गोल कैमरा हटाकर अब पीछे सिंगल, सिंपल कैमरा मिल रहा है, जिससे टैबलेट फ्लैट सरफेस पर रखने पर हिलता नहीं है। मेटल यूनिबॉडी डिजाइन हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है। Shadow Black कलर काफी प्यारा लगता है। हालांकि ये एक हाथ से इस्तेमाल करते वक्त थोड़ा भारी महसूस होता है।
डिस्प्ले एक्सपीरियंस
टैबलेट में मिलने वाली 12.1-इंच की बड़ी डिस्प्ले इस टैबलेट की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है। 7:5 का आस्पेक्ट रेशियो पढ़ने, ब्राउज़िंग और स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर है। साथ ही 120Hz तक का रिफ्रेश रेट स्क्रॉलिंग को बेहद स्मूद बना देता है।
हालांकि वीडियो देखते समय ऊपर-नीचे ब्लैक बार थोड़े मोटे लग सकते हैं, लेकिन ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी इस कमी को काफी हद तक कवर कर देता है। डिवाइस में IPS LCD होने के बावजूद आउटडोर विज़िबिलिटी काफी बेहतर देखने को मिलती है।
परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड
टैबलेट को मैंने एक महीने यूज किया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि परफॉर्मेंस इस टैबलेट का वाकई जबरदस्त है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 अल्ट्रा चिपसेट डेली यूज को आसानी से संभाल लेता है। ऐप्स जल्दी ओपन हो जाते हैं, मल्टीटास्किंग में कोई बड़ी दिक्कत देखने को नहीं मिलती और लंबे टाइम तक इस्तेमाल करने पर भी टैबलेट हीट नहीं होता।
हालांकि ये टैबलेट हार्डकोर गेमर्स के लिए नहीं है। अगर आप Call of Duty या BGMI जैसे गेम्स मीडियम सेटिंग्स पर खेलते हैं तो आपको स्मूद परफॉर्मेंस मिल सकती है, लेकिन इस टैबलेट से आप हाई ग्राफिक्स की उम्मीद नहीं कर सकते। हालांकि UFS 3.1 स्टोरेज के कारण ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी फास्ट देखने को मिलता है।
सॉफ्टवेयर और स्टायलस
टैबलेट में लेटेस्ट OxygenOS 16 मिलता है जो बड़े डिस्प्ले के लिए अच्छी तरह ऑप्टिमाइज किया गया है। स्प्लिट स्क्रीन और फ्लोटिंग विंडो फीचर्स इसे और भी खास बना देते हैं। टैबलेट में स्टायलस सपोर्ट खासतौर पर नोट्स ऐप में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देता है, जो स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है।
बैटरी और चार्जिंग
साथ ही इस टैबलेट में आपको 10,500mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है जिसके मदद से Pad Go 2 आसानी से एक दिन निकाल देता है। हल्के यूज में 10 घंटे से ज्यादा स्क्रीन टाइम मिल सकता है, जबकि हैवी यूज में भी 7 से 8 घंटे आराम से चल जाता है।
…तो फिर कहां रह गई कमी?
टैबलेट में मिलने वाला MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट रोजाना की टास्किंग में स्मूद है, लेकिन हैवी गेमिंग में हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स पर आपको थोड़ा निराश कर सकता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी अच्छी है, लेकिन OLED स्क्रीन एक्सपीरियंस को और बेहतर कर सकती थी। इसके अलावा टैबलेट में फुल स्क्रीन वीडियो प्लेबैक करते टाइम ऊपर-नीचे ब्लैक बार थोड़े मोटे दिखते हैं।
OnePlus Pad Go 2: खरीदें या नहीं?
इस टैबलेट के एक महीने यूज के बाद ये तो क्लियर है कि OnePlus Pad Go 2 एक बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देने वाला शानदार मिड-रेंज टैबलेट है। परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर ने काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है, जबकि कमियां काफी मामूली हैं। सिर्फ 25,999 में अगर आप लंबे टाइम के लिए एक बेहतर Android टैबलेट ढूंढ रहे हैं, तो ये एक बेस्ट ऑप्शन है।





