OnePlus 13s की लॉन्चिंग जल्द: डिजाइन से उठा पर्दा

OnePlus 13s स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। उम्मीद है कि यह फोन हाल में चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। वनप्लस का यह फोन OnePlus 13 सीरीज के तहत प्रीमियम मिडरेंज में पेश किया जा सकता है। इस फोन के लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, डुअल रियर कैमरे और अलर्ट स्लाइडर की जगह नया ‘प्लस की’ बटन दिया जाएगा। अब कंपनी ने इस फोन के डिजाइन और कलर वेरिएंट को लेकर जानकारी शेयर की है।

OnePlus 13s: डिजाइन और कलर ऑप्शन
वनप्लस ने OnePlus 13s स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए 42 सेकंड के वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन का कंप्लीट डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिल रहा है। यह फोन फ्लैट एज डिजाइन, डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप के साथ रिलीज किया जाएगा। इसमें इन्फ्रारेड सेंसर और USB-C मिलेगा।

इसके साथ ही फोन में बाईं ओर ‘प्लस की’ बटन दिया गया है, जिसे फोन को साइलेंट करने के साथ कैमरा ऐप को एक्सेस किया जा सकता है। OnePlus 13s स्मार्टफोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ग्रीन और गुलाबी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

वनप्लस 13s के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 13s स्मार्टफोन में वनप्लस 13 की तरह क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC मिलेगा। इस फोन वनप्लस 13 टी की तरह 6.32 इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले में ग्रीन-लाइन प्रोब्लम के लिए लाइफ-टाइम वारंटी मिलेगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फोन की स्पेसिफिकेशन वनप्लस 13T जैसी हो सकती हैं।

वनप्लस 13s में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.32 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। वनप्लस का यह फोन Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ 50MP वाला 2x टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के इस फोन में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6260mAh की बैटरी मिल सकती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, 4,400mm² VC कूलिंग और 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4 और NFC जैसे फीचर्स भी मिलने की संभावना है। उम्मीद है जैसे-जैसे फोन की लॉन्च डेट नजदीक आएगी कंपनी इसके और भी फीचर से पर्दा उठाएगी।

Back to top button