OnePlus 13 पर ऐसे पाएं 9 हजार से ज्यादा का Discount

अगर आप भी पैसे बचाते हुए अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए गजब की डील लाया है, जहां लेटेस्ट OnePlus 13 आप इस वक्त ऑफर्स के साथ 9 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ले सकते हैं। बता दें कि अभी OnePlus 13 ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 9,700 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह एक बहुत ही बेहतरीन डील लग रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो नया डिवाइस खरीदने का वेट कर रहे हैं। हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम डील हो सकती है, इसलिए जल्दी से जल्दी आपको इस डील का फायदा उठा लेना चाहिए। आइये इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

OnePlus 13 पर डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 13 को कंपनी ने देश में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस फोन का प्राइस अभी 69,999 रुपये है लेकिन फ्लैगशिप डिवाइस Flipkart पर 64,299 रुपये में लिस्टेड है। यानी देखा जाए तो फोन पर फ्लैट 5,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं कंपनी खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन (12 महीने) पर 4,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं जो कीमत को और भी ज्यादा कम कर देता है।

इन दोनों ऑफर्स के साथ आप डिवाइस पर 9,700 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए आप अपना पुराना स्मार्टफोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं। जहां आपके पुराने फोन के बेस पर आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 13 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एक शानदार HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.82-इंच LTPO 3K डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है जो धूप में भी काफी ब्राइट डिस्प्ले होने वाला है।

100W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी

इस दमदार फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल रहा है और इसे 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में  100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।

OnePlus 13 के कैमरा फीचर्स

अगर आप फोन से फोटोग्राफी करना खबू पसंद करते हैं तो वनप्लस 13 में 50MP का प्राइमरी शूटर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस दमदार फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

Back to top button