OnePlus के इस नए टैबलेट की सेल भारत में शुरू, कीमत- 15,999 रुपये; साथ हैं ऑफर्स भी

OnePlus Pad Lite अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये OnePlus का नया बजट-फ्रेंडली टैबलेट है जिसे ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है जो एक भरोसेमंद लेकिन पावरफुल टैबलेट की तलाश में हैं। इसमें 11-इंच डिस्प्ले, Hi-Res ऑडियो सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर सिस्टम और 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक देने का दावा करती है। इसे भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी कई डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है।

OnePlus Pad Lite की बिक्री भारत में 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है। इसे OnePlus इंडिया वेबसाइट, Amazon इंडिया, Flipkart, OnePlus Store ऐप और OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। बायर्स इसे Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Bajaj Electronics और दूसरे ऑफलाइन आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं।

OnePlus Pad Lite इंडिया प्राइस और लॉन्च ऑफर्स
OnePlus Pad Lite को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:

– Wi-Fi-ओनली वर्ज़न जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है, इसकी कीमत 15,999 रुपये है।

– Wi-Fi + 4G LTE मॉडल जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है, इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

लॉन्च ऑफर के तहत, OnePlus कुछ सेलेक्ट कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट दे रही है और एक लिमिटेड टाइम एक्स्ट्रा 1,000 की छूट भी मिल रही है, जिससे कुल मिलाकर कीमत में 3,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है, जिससे पेमेंट करना और भी आसान हो जाता है।

OnePlus Pad Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OnePlus Pad Lite में 11-इंच स्क्रीन दी गई है जिसमें 16:10 एस्पेक्ट रेशियो और 85.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ और 500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें आंखों को राहत देने वाले फीचर्स दिए गए हैं जैसे ब्लू लाइट कम करने वाली तकनीक और एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी, जो लंबे समय तक यूज़ करने में आंखों को आराम देती है। टैबलेट की थिकनेस 7.39mm है और इसका वजन 530 ग्राम है, जिससे इसे कैरी करना आसान बनता है।

टैबलेट में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर है और ये OxygenOS 15.0.1 पर चलता है। OnePlus का कहना है कि इसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन रेगुलर यूज में भी स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए Open Canvas जैसे टूल्स दिए गए हैं, जिससे एक साथ कई ऐप्स चला सकते हैं। इसमें Screen Mirroring, Shared Clipboard और Gallery Sync जैसे फीचर्स भी हैं जो OnePlus डिवाइसेज के साथ बेहतर इंटीग्रेशन देते हैं।

बैटरी इस टैबलेट की खासियत है। इसमें 9340mAh की बैटरी दी गई है जो 80 घंटे तक म्यूज़िक प्लेबैक या लगभग 11 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग का दावा करती है। इसमें 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज होती है।

टैबलेट में बच्चों के लिए Kids Mode भी है जिसमें पैरेंटल कंट्रोल और आंखों की सुरक्षा के लिए खास सेटिंग्स दी गई हैं। इसमें Google Kids Space पहले से इंस्टॉल आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Android के लिए Quick Share और iOS/iPadOS के लिए O+ Connect सपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button