शिगगांव में सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा, पढ़े पूरी खबर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज निर्णायक दिन है। सभी 224 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश की हॉट सीटों की बात करें तो शिगगांव में सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।इस सीट पर शुरुआती रुझानों में बसवराज अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी पठान यासिरामेदखान हैं। जबकि तीसरे नंबर जद (एस) उम्मीदवार शशिधर एलिगार हैं।

शिगगांव विधानसभा सीट इसलिए भी अहम है, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) इसी सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस सीट पर बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार पठान यासिरामेदखान और जद (एस) शशिधर येलिगर चुनावी मैदान में हैं।
शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र हावेरी जिले का हिस्सा है और धारवाड़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। एस. निजलिंगप्पा और मंजूनाथ कुन्नूर जैसे कई प्रमुख राजनेता शिगगांव विधानसभा सीट से अपनी राजनीतिक पहचान बना चुके हैं।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रुद्रगौड़ा पाटिल इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतने वाले पहले विधायक थे। हालांकि 2008 के विधानसभा चुनावों से बसवराज बोम्मई इस सीट पर तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं।