महाराष्ट्र में एक और सरपंच पर हमला, चार लोगों ने कार पर फेंके अंडे और शीशा तोड़ा

धाराशिव जिले में चार लोगों ने एक सरपंच की कार का शीशा तोड़ दिया। साथ ही कार के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका। हमले में सरपंच समेत एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में अब एक और सरपंच पर हमला हुआ है। धाराशिव जिले में चार लोगों ने एक सरपंच की कार का शीशा तोड़ दिया। साथ ही कार के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका। हमले में सरपंच समेत एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को मेसाई जवालगा के सरपंच नामदेव निकम अपनी एसयूवी कार में बारुल से गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान तुलजापुर के पास दो बाइक पर सवार चार लोग आए। बाइक सवारों ने कार के शीशे पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद पत्थर से हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने कार के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम भी फेंका।

तुलजापुर पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सरपंच निकम ने बताया कि वह पुणे में रहता है और सप्ताह में दो से तीन बार गांव आता है। मेसाई जवालगा में उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

बीड सरपंच की हो चुकी हत्या
बता दें कि नौ दिसंबर को मासाजोंग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक विष्णु चाटे ने जिले में पवनचक्की स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से दो करोड़ रुपये की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर उसने कंपनी का परिचालन बंद करने की धमकी दी थी। सरपंच संतोष देशमुख ने इस मामले में हस्तक्षेप कर जबरन वसूली को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने सरपंच का पहले अपहरण किया और बाद उन्हें प्रताड़ित कर हत्या कर दी।

इस मामले में विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे वाल्मीक कराड का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि कराड धनंजय मुंडे का करीबी है। कराड को इस हत्या के मामले में आरोपी नामित नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या मामले में न्यायिक जांच की घोषणा की।

Back to top button