एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंसीं पाक एक्ट्रेस माहिरा खान, Leak होते ही वायरल हुआ यह वीडियो

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। इस बार भी वजह स्मोकिंग ही बनी। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है जिसमें वह सिगरेट पीती नजर आ रही हैं। यह वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब माहिरा खान एक इवेंट में गई थीं और बैकस्टेज कुछ लोगों से बातें करते हुए स्मोक कर रही थीं।

सोशल मीडिया पर लीक हुए इस वीडियो को लेकर एक बार फिर माहिरा खान की आलोचना हो रही है।
एक तरफ लोग जहां माहिरा खान को भला बुरा कह रहे हैं, वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस का बचाव भी किया है-
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में माहिरा खान की कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं जिनमें वह न्यूयॉर्क में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ स्मोक करती नजर आ रही थीं। तब भी एक्ट्रेस की खूब आलोचना हुई थी। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस घटना के बाद जिस तरह लोगों ने रिएक्ट किया उससे उन्हें बहुत तकलीफ हुई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके इस काम से फैन्स को दुख होगा।