एक बार फिर ईशा गुप्ता ने शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीरें, जिसे देख लोग हुए पागल…

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के एक फोटोशूट की फोटोज हाल ही में सामने आई है। उन्होंने ये फोटोशूट एक फैशन मैगजीन के लिए करवाया है। इस शूट के ज्यादातर फोटोज में वे बिकिनी में नजर आ रही हैं। बेहद बोल्ड
 

कुछ फोटो में वे ब्लैक तो कुछ में स्किन कलर की बिकिनी में दिख रही हैं। उनके ज्यादातर फोटोज पूल साइड पर क्लिक किए गए हैं। ये फोटोशूट बाली में किया गया है। ईशा ने इस शूट की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

इसे भी पढ़े: नेपाली सनी लियोन की ये 5 बोल्ड तस्वीरें, देखकर आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने

एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘Don’t look back.. unless it’s for the camera..‘ एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘November says hello..’ 
फिल्म ‘जन्नत 2’ से की थी बॉलीवुड में एंट्री…
ईशा गुप्ता ने 2012 में आई फिल्म ‘जन्नत-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘राज 3’ (2012), ‘चक्रव्यूह’ (2012), ‘गौरी तेरे प्यार में’ (2013), ‘रुस्मत’ (2016), ‘बादशाहो’ (2017) ‘कमांडो 2’ (2017) फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हेराफेरी 3’ और ‘आंखे 2’ हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button