एक बार फिर Honda Activa बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स

भले ही देश में मोटरसाइकिल्स की बिक्री ज्यादा होती हो, लेकिन स्कूटर्स की डिमांड भी कम नहीं है. बीते महीने की बात करें तो टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री करीब 4.29 लाख यूनिट्स रही है. यह पिछले साल जुलाई के मुकाबले 27.53 फीसदी ज्यादा है. देश में एक स्कूटर ऐसा भी है, जिसके आगे बड़ी-बड़ी बाइक्स भी फेल हो गईं. यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर तो है ही, सभी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी यह दूसरे पायदान पर रहा. इससे ज्यादा बस हीरो स्प्लेंडर बाइक ही बिक पाई है, बाकी सभी बाइक्स इससे कम बिकीं

इस स्कूटर की जमकर हुई बिक्री
होंडा एक्टिवा एक बार फिर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. होंडा एक्टिवा की सेल्स जुलाई 2022 में 2,31,807 यूनिट्स रही. इस तरह इसकी हर दिन इसकी 7,726 यूनिट्स बिकी हैं. यह जुलाई 2021 में बेची गई 1,62,956 यूनिट्स के मुकाबले 31.21 फीसदी ज्यादा है. होंडा एक्टिवा की बिक्री होंडा शाइन और बजाज पल्सर से भी ज्यादा रही है. 

क्या है कीमत
कंपनी होंडा एक्टिवा को तीन वर्जन- Honda Activa, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition में बेचती है. इनमें सबसे सस्ता होंडा एक्टिवा है, जिसकी कीमत 72400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. 

ये स्कूटर्स भी जमकर बिके
बाकी स्कूटर्स की बात करें तो लिस्ट में दूसरे पायदान पर TVS Jupiter रहा है. जुपिटर की पिछले महीने 62,094 यूनिट्स की बिक्री हुई है. नंबर 3 पर सुजुकी एक्सेस है, जिसकी जुलाई 2022 में 11.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,440 यूनिट्स बिकीं. सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 78,300 रुपये और 86,200 रुपये के बीच है.

Back to top button