प्रकाश पर्व के मौके पर जा रही हैं गुरुद्वारा तो पहनें इस तरह का सूट

आज देशभर में प्रकाश पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये दिन सिख समुदाय के लोगों के लिए बेहद अहम होता है। दरअसल, आज ही उनके पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती होती है। उनकी जयंती हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। इस दिन देश भर के गुरुद्वारों में कीर्तन और पाठ होते हैं। बहुत से लोग तो अपने घरों में भी पाठ कराते हैं।

आज गुरुद्वारों में काफी भीड़ भी होती है। ऐसे में यदि आप भी आज गुरुद्वारा जाने की सोच रही हैं, तो अपने लुक का खास ध्यान रखें। आप आज अलग तरीके से तैयार होकर गुरुद्वारा जा सकती हैं। यहां हम आपको आज के खास दिन पर खास तरह से तैयार होने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। ताकि आज आपका लुक ही सबसे प्यारा और सबसे खूबसूरत लगे।

पहनें पटियाला

गुरुद्वारा जाने के लिए सबसे पहले पारंपरिक पटियाला सूट पहनें। इस तरह का सूट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। ऐसे सूट के साथ दुपट्टा या तो गले से चिपकाकर डालें, या फिर आप इसे एक साइड भी डाल सकती है। दुपट्टा लेके गुरुद्वारा जाएंगी तो आपको वहां सिर ढकने में परेशानी नहीं होगी।

रंग हो चमकीला सा

गुरुद्वारा जो सूट पहनकर जा रहीं हैं उसका रंग खास होना चाहिए। काले, नीले रंग के सूट कीर्तन या पाठ में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में ध्यान रखें कि यदि आपके सूट का रंग लाल, पीला या हरा होगा तो ये ज्यादा प्यारा दिखेगा। चाहें तो आप पेस्टल रंग के सूट का चयन भी कर सकती हैं।

हेयर स्टाइल हो खास

यदि आपके बाल लंबे हैं तो अपने बालों में परांदा लगाएं। परांदा लगाकर आपके बाल और आपका लुक दोनों ही अच्छा दिखेगा। परांदा आप तब भी लगा सकती हैं, यदि आपके बाल छोटे हो। इसके लिए आपको नकली चोटी भी बालों में लगानी पड़ेगी।

मेकअप का रखें ध्यान

अपने इस लुक का खास बनाने के लिए मेकअप का खास ध्यान रखें। हैवी मेकअप आज ट्रेंड में नहीं है, इसलिए न्यूड शेड के मेकअप का ही चयन करें। न्यूड शेड का मेकअप आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा। 

पहनें ऐसी फुटवियर

सूट के साथ पैरों में स्लीपर, या फिर मोजरी ही पहनें। ताकि गुरुद्वारा जाकर आपको इसे हाथ से न उतारना पड़े। ये सूट के साथ लगती भी काफी प्यारी हैं।

झुमके जरूर पहनें

आपको इस लुक में चार चांद लगाने का काम झुमके करेंगे। झुमकों की वजह से ही आपका लुक एक दम पटोला लगेगा। 

Back to top button