19 दिन से लापता बच्चे को छठ के दिन पुलिस ने ढूढ़कर मां से मिलवाया

दिल्ली पुलिस से पिछले 19 दिन पहले अगवा किए गए एक मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. दो साल के मासूम को उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वह अपने घर के पास एक पार्क में खेल रहा था.छठ

यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कालोनी इलाके की है. दरअसल, बीती 8 अक्टूबर की शाम को 2 साल के मासूम बच्चे को अमर कॉलोनी के एक पार्क से किडनैप कर लिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया.

दिल्ली पुलिस को एक कैमरे की फुटेज में एक शख्स बच्चे को उठा कर ले जाता हुआ नजर आया. फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम ने अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो पता चला की बच्चे को उठा कर ले जाने वाला शख्स का नाम विनोद है, जो साउथ ईस्ट दिल्ली के गाड़ी गांव में रहता है.

पुलिस की टीम जब गाड़ी गांव पहुंची तो किडनैपर विनोद अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर निकल गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम गोरखपुर जा पहुंची और 2 साल के मासूम बच्चे को पन्नालाल नाम के शख्स से बरामद कर लिया. पन्नालाल मुख्य आरोपी विनोद का दोस्त है. पन्नालाल की मदद के लिए ही विनोद ने मासूम बच्चे को अगवा किया था.

इसे भी पढ़े: मृत महिला के शव के साथ दुष्कर्म करते पकड़ा गया मेल नर्स

पुलिस को पूछताछ में पन्नालाल से पता चला कि वह किडनैप किये गए बच्चे लेकर अपनी पत्नी के साथ नेपाल निकलने की फिराक में था. दरअसल, पन्नालाल के 8 साल के बच्चे की चिकनपॉक्स की बीमारी से मौत हो गई थी. पन्नालाल और उसकी पत्नी कभी माता-पिता नहीं बना सकते थे.

लिहाज उन्हें एक बच्चे की चाहत थी. जिसे पूरा करने के लिए विनोद और पन्नालाल ने 2 साल के मासूम बच्चे का अपहरण किया था. बहरहाल छठ महोत्सव के दिन मासूम बच्चा अपने असली माता-पिता के पास पहुंच गया. जिसके बाद बच्चे के माता-पिता दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button