दूसरे दिन भी गरजा वायुसेना का एनएन-32 विमान, चार बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास…

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना का अभ्यास जारी है। बुधवार को दूसरे दिन भी चिन्यालीसौड़ के आसमान में बहुद्देशीय परिवहन विमान एएन-32 गरजा। इस दौरान विमान ने चार बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।

11 दिवसीय अभ्यास के तहत बुधवार को वायुसेना के आगरा एयरबेस से एनएन-32 विमान उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे पहुंचा। लैंडिंग और टेकऑफ का यह अभ्यास करीब एक बजे तक जारी रहा। पांचवें राउंड में वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है, जिसमें पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कराया जाता है। अब तक वायुसेना यहां एएन-32 सहित डोर्नियर, हरक्यूलिस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चिनूक हेलिकॉप्टर, एमआई 17 और अपाचे आदि को उतारा चुकी है।

हालांकि, यहां अब तक लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो पाया, क्योंकि इसके लिए रनवे का विस्तार जरूरी है। सेना की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से लोनिवि के माध्यम से इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

Back to top button