सड़क किनारे शेरनी संग बैठा था शेर, कार से झांक रहे टूरिस्ट को देख जंगल के राजा को आया गुस्सा
वो कहावत तो सुनी होगी कि पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मगरमच्छ पानी का राजा होता है. अगर ये एक बार अपने शिकार को जबड़े में दबोच ले, तो उसका बचना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ शेर के साथ भी है. शेरों को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ शिकारी माना जाता है. शायद इसीलिए ये जंगल के राजा (King Of The Jungle) भी कहलाते हैं. पलक झपकते ही ये अपने से बड़े जानवरों को भी मार डालते हैं. यूट्यूब पर अक्सर इस तरह के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपके लिए शेरों का एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें एक शेर सड़क किनारे शेरनी के साथ बैठा हुआ है. तभी वहां कार सफारी से लोग पहुंच जाते हैं और उसका वीडियो बनाने लगते हैं. लेकिन इस चक्कर में एक कपल ऐसी गलती कर देता है, जिससे शेरों को गुस्सा आ जाता है.
यूं तो यह वीडियो 20 जनवरी 2014 को क्रूगर नेशनल पार्क के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings) पर शेयर किया गया था. लेकिन अब लोग इसे खूब देख रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 12 करोड़ 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर शेर और शेरनी आराम से बैठे हुए हैं. तभी वहां पर धीरे-धीरे कई कारें टूरिस्ट्स के साथ आ जाती हैं. एक कार में बैठे लड़का और लड़की शेरों को इतना नजदीक देखकर तुरंत कैमरा निकाल लेते हैं और खिड़की से बाहर आकर उनका वीडियो बनाने लग जाते हैं. दोनों बच्चे मुस्कुरा रहे होते हैं. उन्हें शायद इस बात की खुशी थी कि वे शेरों को इतने करीब से देख पा रहे थे.
लेकिन तभी शेर को गुस्सा आ गया. वो जोर से दहाड़ा. ऐसा लगा कि शेर कहीं कार पर अटैक न कर दे. लेकिन शेर गुस्सा दिखाकर शायद उन टूरिस्ट्स को अहसास दिला दिया कि कार के अंदर क्यों रहना जरूरी है. हालांकि, शेर ने जैसे ही दहाड़ा, दोनों बच्चों को अपनी गलती का अहसास हो गया और तुरंत वे कार के अंदर बैठ गए. वहीं, शेर के दहाड़ते ही बगल में बैठी शेरनी भी उठ गई. ऐसे में शेर और शेरनी सड़क से उतरकर जंगल की ओर चले गए. वीडियो के अंत में लिखा है कि कृपया जंगल सफारी के दौरान अपने कार के अंदर रहें. बाहर झांकना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप कारों से बाहर झाकेंगे तो इन जंगली जानवरों को खतरा महसूस होता है. ऐसे में ये पलटवार कर सकते हैं. अगर वे हमला करने का फैसला किया होता, तो कार में चढ़ने और खिड़की बंद करने का समय नहीं मिलता. लेटेस्ट साइटिंग्स ने कहा है कि इस वीडियो को शेयर कर लोगों में जागरुकता फैलाने का आग्रह किया है.
बता दें कि इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. अंजू झांवर ने लिखा है कि शर्त लगा सकती हूं कि उन दोनों को छोटा सा दिल का दौरा पड़ गया होगा. माइक ब्रेजी ने लिखा है कि कुछ लोग बस मूर्ख होते हैं, अगर खिड़की के पास शेर होता तो आप अपने बच्चों को बाहर चेहरा निकालने देंगे? फिर ऐसे में शेर हमला कर देता तो कहते कि ओह पता नहीं उसने हमला क्यों किया? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि यह बिल्कुल भी समझदारी नहीं है… मैं कभी नहीं चाहता कि किसी को चोट लगे, लेकिन लानत है. लोगों को बेहद बेवकूफ़ाना हरकतें करते देखना बहुत परेशान करने वाला है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि यह वाकई बहुत मूर्खतापूर्ण है, खासकर ऐसा लगता है कि शेरनी गर्भवती है. इसलिए वह पूरी तरह से अति-संरक्षणात्मक है.