फोन पर मीठी-मीठी बातें करता था युवक, लड़कियों से बोलता था- तुमसे ही लव करता हूं, राज खुलते ही छूटे पसीने
आज कल मैट्रिमोनी साइट्स का चलन खूब बढ़ा है. लेकिन, शादी इन साइट्स पर शादी का झांसा, धोखा और ठगी के भी खूब मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र् के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने मैट्रिमोनी साइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर 25 से ज्यादा महिलाओं को धोखा दिया है. आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी ने महिलाओं को शादी का झांसा दिया और उनसे खूब पैसे वसूले. आरोप लगाया जा रहा है कि उसने झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए. आरोपी की पहचान 32 साल के फिरोज शेख है के रूप में हुई है. एक चौंकाने वाली खुलासा ये भी हुई है कि वह शादीशुदा है और दो बच्चे का बाप है.
आरोपी काफी शातिर था. काफी दिनों से आसानी से लड़कियों को अपने झांसे में लेकर ठगता था. हालांकि, वह पुणे के भामटा की एक तलाकशुदा महिला की वजह से पुलिस के जाल में फंस गया. इस तलाकशुदा महिला ने दोबारा शादी के लिए मैट्रिमोनी साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया. फिरोज ने महिला को देखा और उसका नंबर ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच शादी की बातचीत शुरू हो गई. यह बातचीत चल ही रही थी कि फिरोज ने महिला को बिजनेस में दिक्कत और ब्रेन ट्यूमर के बारे में बताया.
तलाकशुदा महिला की वजह से पकड़ में आया
फिरोज की हालत देखकर महिला 1 लाख 59 हजार रुपये नकद और 8 लाख 25 हजार रुपये के आभूषण ले गई. कुछ समय बाद महिला ने शादी के बारे में पूछना शुरू कर दिया, लेकिन फिरोज टालमटोल करने लगा. वह उधार के पैसे वापस नहीं कर रहा था, आखिरकार महिला ने पुणे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है.
फिर खुला राज
फिरोज की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. जांच में पता चला है कि फिरोज अब तक 25 महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठग चुका है. फ़िरोज़ ने कई लड़कियों को धोखा दिया है. कई लड़कियां बदनामी की डर से आवाज नहीं उठाईं. पुलिस ने उन महिलाओं से सामने आने की अपील की है, जिन्हें फिरोज ने धोखा दिया है. जांच में यह भी पता चला है कि फिरोज एक कुख्यात अपराधी है. इससे पहले फिरोज के खिलाफ इंदापुर में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है.