जनवरी की दूसरी एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, नहीं होगी धन-दौलत की कमी
एकादशी पर भगवान विष्णु की खासतौर से पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन व्रत करने का भी काफी महत्व माना गया है। हर माह में दो बार एकादशी का व्रत किया जाता है, एक बार शुक्ल पक्ष में और एक बार कृष्ण पक्ष। ऐसे में इस साल जनवरी माह में षटतिला एकादशी मनाई जाएगी। चलिए जानते हैं इस दिन के लिए तुलसी से जुड़े कुछ उपाय।
एकादशी शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi Muhurat)
एकादशी तिथि का प्रारंभ 24 जनवरी 2025 को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर हो रहा है। वहीं एकादशी तिथि का समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, षटतिला एकादशी शनिवार, 25 जनवरी को मनाई जाएगी।
इस तरह करें पूजा
षटतिला एकादशी के दिन स्नान करने के बाद तुलसी विधिवत पूजा करें और उन्हें शृंगार की सामग्री अर्पित करें। तुलसी को हल्दी, रोली और चंदन लगाएं, साथ ही तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक भी जरूर जलाएं। इस दिन तुलसी को लाल चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर और अन्य सामग्री अर्पित करना भी काफी शुभ माना गया है।
जरूर करें ये उपाय
एकादशी के दिन तुलसी में कलावा जरूर बांधना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय को करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं। साथ ही इस दिन तुलसी पूजन में इन मंत्रों का जप करें –
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
रखें इन बातों का ध्यान
एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन पर तुलसी माता, भगवान विष्णु के निमित्त निर्जला व्रत रखती हैं और इन सभी चीजों से उनके व्रत में विघ्न उत्पन्न हो सकता है।