छोटी-सी ड्रेस पहन प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका, बाइक पर यूं करवा दी सैर, तलाश में जुट गई पुलिस!

अगर आपसे पूछा जाए कि रोमांस करने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है, तो साफ-साफ इसका जवाब बेडरूम होगा. ज्यादातर कपल अक्सर घर के अंदर ही अपना रोमांटिक अंदाज दिखलाते हैं. ऐसा माना जाता है कि रोमांस का प्रदर्शन सरेआम कोई भी नहीं करना चाहता है. लेकिन समय तेजी से बदल रहा है. आजकल लोग सोशल मीडिया से लेकर वीडियो कॉल तक में अपने पार्टनर के साथ रोमांस करते हुए नजर आ जाते हैं. कुछ लोग तो इन सबसे भी आगे बढ़ जाते हैं. सार्वजनिक वाहनों से लेकर बाइक तक पर रोमांस करने का मौका नहीं छोड़ते. दिल्ली मेट्रो में अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें प्रेमी-प्रेमिका बाइक पर ही रोमांस करने में व्यस्त हैं. छोटी-सी ड्रेस पहनकर प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका को उसके लवर ने बाइक पर ऐसे सैर करवाई कि दोनों की तलाश में पुलिस जुट गई होगी.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @jannatji1994 अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में भी संभवत: जन्नत ही नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की छोटी सी ड्रेस पहनकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई. इसके बाद बॉयफ्रेंड ने बाइक निकाली और लड़की को अपने आगे बैठा लिया. दोनों का चेहरा एक-दूसरे के आमने-सामने था. लड़की अपने बॉयफ्रेंड के गले से चिपक गई थी, तभी लड़का तेज रफ्तार में बाइक चलाने लगा. लड़की के प्रेमी ने बाइक के अगले टायर को उठा लिया. ऐसे में लड़की उससे और ज्यादा चिपक गई. अपने हाथों से उसने प्रेमी को कसकर पकड़ लिया. फिर क्या था, लड़का अपनी बाइक को और तेजी से दौड़ाने लगा. लोग जैसे ही इस कपल को कमेंट कर सुनाना शुरू किए, वैसे ही लड़की ने कमेंट सेक्शन को बंद कर लिया.

बाइक पर बैठी जन्नत के इंस्टाग्राम अकाउंट को हमने चेक किया तो देखा कि उन्हें 1 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लेकिन ज्यादातर वीडियो में वे इसी तरह से बाइक राइडिंग का मजा लेती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, जब हमने गाड़ियों के नंबर देखे तो पता चला कि ये भारत का नहीं, बल्कि विदेश का है. जन्नत के इस वीडियो को 6 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. जबकि ढेर सारे लोगों ने इसे शेयर भी किया है. वीडियो कैप्शन में जन्नत ने लिखा है कि वीडियो के अंत का इंतजार करें. कमेंट सेक्शन बंद करने से पहले कुछ अश्लील टिप्पणी आई हैं, तो कुछ ने फायर इमोजी भेजा है.

Back to top button