Eid के मौके पर दिलजीत दोसांझ ने स्पेशल गाने के साथ फैंस को दिया तोहफा
रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद अब देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत स्पेशल होता है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को ईद-उल-फितर की बधाई दे रहे हैं। वहीं, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी इस खास मौके पर अपने फैंस को ईद का खास तोहफा दिया है।
ईद पर फैंस से मिले दिलजीत
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मस्जिद जाकर दुआ करते नजर आ रहे हैं और उसके बाद लोगों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह रील उन्होंने अपने ईद के गाए हुए गाने पर मनाई है। इस दौरान दिलजीत ब्लैक कलर के कुर्ते-पजामे में दिखाई दे रहे हैं।
ईद-उल-फितर के खास दिन पर पंजाबी सिंगर और अभिनेता ने सभी को ईद की मुबारक दी हैं और इस पर्व के लिए एक खास गाना जारी करके सभी को हैरान भी कर दिया है। उनके इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
दिलजीत दोसांझ के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह एक और वजह है कि मुझे उनका व्यक्तित्व पसंद है। दूसरे यूजर ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। वहीं, बहुत से लोगों ने भी उन्हें ईद की मुबारक दी।
इस फिल्म में नजर आएंगे दिलजीत
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह मूवी कल यानी 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म अमर सिंह चमकीला के जीवन और विरासत को गहराई से दिखाने का वादा करती है।