होली की रात पर करें ये खास उपाय

हिंदू धर्म का पर्व भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी धूम विदेशों में भी देखने को मिलती है। साथ ही इस तिथि को ईश्वर की कृपा प्राप्ति के लिए भी विशेष माना जाता है। ऐसे में यदि आप होली की रात को इन उपायों को करते हैं, तो इससे आपको धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। जिससे धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।
इस उपाय से बढ़ेगी सकारात्मकता
होली की शाम घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होगा है, जिससे धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। इसके साथ ही इस उपाय से सकारात्मकता भी बढ़ती है।
करें इस स्तोत्र का पाठ
यदि आप होली के दिन भय और कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करना बेहतर रहेगा। इसके साथ ही होली की रात ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र का जप करने से आपको धन में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
दूर होंगी सभी बाधाएं
होली की रात पीपल के वृक्ष के नीचे एक घी का दीपक जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपके जीवन की समस्त बाधाएं दूर हो सकती हैं।
दूर होगी आर्थिक तंगी
यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में नारियल का ये उपाय आपके काम आ सकती है। इसके लिए एक नारियल लें और उसे ऊपर से फोड़कर उसमें मिसरी भर दें। इसके बाद इस नारियल को होली की अग्नि में अर्पित कर दें और फिर होलिका की 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपकी सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं दूर हो सकती है।