अंबाला के नारायणगढ़ में बसपा नेता की हत्या पर बवाल; विरोध में सड़क जाम
नारायणगढ़ और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
नारायणगढ़ में शुक्रवार शाम बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जुमाजरा की हत्या से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। शनिवार को नाराज़ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अंबाला चौक नारायणगढ़-देहरादून राजमार्ग पर जाम लगा दिया और दुकानों को बंद करवा दिया।
भाकियू और बसपा ने किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग नारायणगढ़ में इकट्ठा हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की।
अंबाला चौक पर जाम, पुलिस रूट डायवर्ट करने में जुटी
विरोध के चलते अंबाला चौक पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई रूट डायवर्ट किए, लेकिन जाम की स्थिति देर तक बनी रही। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
घटना के बाद से नारायणगढ़ और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों ने भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
प्रशासन की कार्रवाई पर नजर
पुलिस ने बताया कि हत्या की जांच तेज कर दी गई है, और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर शादी समारोह की तस्वीरें की थीं साझा, भीम आर्मी ने की घटना की निंदा
बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा के प्रदेश सचिव और विधानसभा चुनाव में बसपा इनेलो गठबंधन की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हरबिलास युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय थे। जैसे ही नारायणगढ़ में लोगों ने उनकी मौत की खबर सुनी वह सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी हरबिलास की मौत को लेकर चर्चा होती दिखाई दी।
हरबिलास रज्जूमाजरा के सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो एक दिन पहले ही उन्होंने अपने हल्का नारायणगढ़ में विभिन्न शादियों में शिरकत करने की तस्वीरें साझा की थी। इसके साथी सोशल मीडिया पर हरबिलास के समर्थन में लगातार पोस्टें की जा रही हैं। इसी क्रम में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी से जुड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर घटना की कड़ी निंदा की है।
आंदोलन में भी लिया था भाग
नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग भी पिछले लंबे समय से चल रही है। इस आंदोलन में भी हरबिलास में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। सोशल मीडिया की पोस्टें इस बात की गवाही दे रहीं हैं।
मायावती के साथ मंच किया था साझा
विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान हरबिलास रज्जूमाजरा ने यमुनानगर में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ मंच भी साझा किया था। हरबिलास कि राजनीतिक करियर को देखें तो पहले वह इनेलो में थे इसके बाद जजपा बनने पर जजपा में शामिल हो गए। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा में शामिल हुए थे। इसके बाद इन्हें बसपा का प्रदेश सचिव बनाया गया था।