सोनम की शादी पर पापा अनिल कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘घर के बाहर लाइट इसलिए लगी है क्योंकि…’

सोनम कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करने जा रही हैं या नहीं, इस बात पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है । सोनम या किसी भी परिवार वाले ने शादी की खबर को कंफर्म नहीं किया है । हालांकि अनिल कपूर के घर को सजाया जा चुका है ।
इस मामले में अब सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर का बयान सामने आया है । एक इवेंट के दौरान अनिल कपूर से उनकी बेटी की शादी के बारे में सवाल पूछा गया । इसके जवाब में अनिल कपूर ने कहा, ‘जब हमने करियर की शुरुआत की थी तो मीडिया ने हमारा हमेशा साथ दिया।”हम सही समय पर सब कुछ शेयर करेंगे। हम कुछ भी डिटेल्स नहीं छुपाएंगे। आप लोगों को पता चलेगा कि हमारे घर के सामने लाइटिंग क्यों की गई है ।’ अनिल कपूर ने सोनम की शादी की खबर को खारिज नहीं किया लेकिन खुलकर कुछ बताया भी नहीं ।
पिछले दिनों ‘वीरे दि वेडिंग’ की ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान सोनम ने अपनी शादी पर कहा था, ‘जब वक्त आएगा सभी को सबकुछ पता चल जाएगा। मेरे मीडिया के साथ हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं । इस बात को भी समय रहते जरूर शेयर करूंगी।’
कुछ दिन पहले सोनम कपूर की मम्मी सुनीता अपने घर की सजावट करवाती देखी गई थीं । खबरों की मानें तो सोनम की शादी के कार्ड नहीं छपेंगे । सोनम और आनंद का मानना है कि वेडिंग कार्ड्स में पेपर की काफी बर्बादी होती है। ऐसे में उन्होंने ई-इनवाइट तैयार करवाया है, जिसे सभी गेस्ट को भेजा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम की मेहंदी 6 मई को, 7 मई को संगीत और 8 मई को शादी होगी । शादी में जैकलीन फर्नांडिज, सलमान खान, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सैफ अली खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर और स्वरा भास्कर को इनवाइट किया गया है ।