‘नीच’ वाले बयान पर राहुल ने कहा मांगे माफ, तो मणिशंकर बोले- मेरा मतलब LOW से था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आलोचना की है। जिसके बाद अय्यर ने अपने शब्दों के लिए पीएम से माफी मांगी। अय्यर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैंने अंग्रेजी के शब्द LOW का हिंदी अनुवाद किया था अगर नीच का मतलब LOW BORN होता है तो मैं माफी मांगता हूं।’
'नीच' वाले बयान पर राहुल ने कहा मांगे माफ, तो मणिशंकर बोले- मेरा मतलब LOW से थाराहुल ने ट्वीट किया ‘भाजपा और पीएम कांग्रेस पार्टी के लिए गंदी भाषा  का उपयोग करते हैं। लेकिन हमारी पार्टी की अलग संस्कृति है। मैं मणिशंकर द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को सही नहीं मानता। हमारी पार्टी और मैं चाहते हैं कि वह इसके लिए माफी मांगे।’

अय्यर ने एक संवाद एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में मोदी के बारे में कहा, ‘ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।’

अय्यर प्रधानमंत्री के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बगैर उन पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को एक रैली में कहा कि राष्ट्र निर्माण में अंबेडकर का योगदान बहुत बड़ा था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे कम करके आंकने की कोशिश की जिसमें वे सफल नहीं हुए।

 गुजरात में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले आया उनका यह बयान कांग्रेस को भारी पड़ सकता है। मोदी ने पलटवार करते हुए इसे गुजरात का अपमान बताया है।
प्रधानमंत्री ने सूरत में बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली में कहा कि ऊंच-नीच इस देश के संस्कार में नहीं है। ऐसा लगता है कि मणिशंकर अय्यर में मुगल संस्कार भरे हुए हैं। पीएम ने कहा कि वे कांग्रेस की नजर में भले ही नीच हों लेकिन उन्होंने सारे ऊंचे काम किए हैं।

 
 
Back to top button