जब अर्श से फर्श पर आ गए ये फिल्मी सितारे, जानिए इनकी कहानी

मायनगरी मुंबई में कई ऐसे स्टार्स आते हैं जो फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हैं। वहीं बहुत से ऐसे हैं जो कामयाबी तो हासिल करते हैं लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाते हैं। जिसकी वजह से गुमनामी, गरीबी या फिर बीमारियों से उनकी मौत हो जाती है। कई ऐसे होते हैं जिनके पास बुढ़ापे में अपना खर्च उठाने तक के पैसे नहीं रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे जो पहले काफी अमीर हुआ करते थे लेकिन जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उन्होंने वो कुछ खो दिया जो अपने डेडिकेशन से हासिल किया था।

परवीन बॉबी- परवीन बॉबी काफी आकर्षित एक्ट्रेस थीं। उन्होंने बॉलीवुड में काफी हिट फिल्में दीं। जिनमें नमक हलाल, कालिया, डॉन जैसी फिल्में शामिल थीं। 20 जनवरी 2005 को एक्ट्रेंस अपने मुंबई के घर में मृत पाई गईं।

राज किरण- 1970 में शुरू किया था फिल्मी करियर। उन्होंने कर्ज, अर्थ, बसेरा, बेगुनाह जैसी फिल्मों में काम किया। एक्टर अचानक गायब हो गए और ऋषि कपूर ने उन्हें अटलांटा में मानसिक बीमारी से ग्रस्त हालत में पाया।

गीतांजलि नागपाल- गीतांजलि ने सुष्मिता सेन के साथ रैंप वॉक किया है। वो पहले डिजायनर थीं उसके बाद रैंप मॉडल बनीं। लेकिन शराब और ड्रग्स की लत की वजह से उनकी जिदंगी खराब हो गई।

भारत भूषण- भारत एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्च राइटर रह चुके हैं। जिंदगी में आए कई उतार-चढ़ाव, स्क्रीन पर उम्रदराज किरदार निभाने से भी नहीं मिली करियर में सफलता। आखिरी समय में घर, कार सहित बेचनी पड़ी लाइब्रेरी।

मंदाकिनी- मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ है। एक विवाद की वजह से उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया। वापसी की कोशिश भी बेकार गई। इस समय एक्ट्रेस दलाई लामा की फॉलोवर हैं।

सतीश कौल- सतीश कौल एक कश्मीरी एक्टर हैं। उन्होंने पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। एक जमाने में करोड़ों रुपए कमाने वाले एक्टर आज खाने पीने तक के लिए मोहताज हैं।

मिताली शर्मा- पेशे से एक्ट्रेस मिताली शर्मा को पुलिस ने लोगों की कार के शीशे तोड़ते और उन्हें गालियां देते हुए पकड़ा था। उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम किया था लेकिन बाद में ऑफर मिलने बंद हो गए। जिसकी वजह से वो भीख मांगती और चोरी करती थीं।

विमी- हमराज फिल्म के जरिए विमी ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। शराब की तल ने एक्ट्रेस को नानवती अस्पताल के जनरल वार्ड में पहुंचा दिया था।

Back to top button