साल के पहले दिन त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

साल के पहले दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन करने रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नए साल के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश का विशेष शृंगार किया गया। भगवान को चांदी के वर्क और फूलों से सजाया गया।

नववर्ष 2025 के पहले दिन सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। देशभर से आए भक्तों ने भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की। श्रद्धालु भगवान से अपने और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए।

मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि नए साल के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश का विशेष शृंगार किया गया। भगवान को चांदी के वर्क और फूलों से सजाया गया और विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। मंदिर के मुख्य महंत बृजकिशोर और महंत संजय दाधीच के निर्देश पर यह आयोजन किया गया।

आज सुबह से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। कई भक्त पैदल यात्रा करते हुए या दंडवत लगाते हुए मंदिर पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट और वन विभाग ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए। वन विभाग ने कई स्थानों पर कर्मियों की तैनाती की।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर के अलावा चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर, शिवाड़ के घुश्मेश्वर महादेव मंदिर और खाटू श्याम मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने राधाकृष्ण गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया और खाटू श्याम मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।

Back to top button